वन विभाग में स्थानांतरण का सिलसिला जारी

0

वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। मध्यप्रदेश शासन वन विभाग द्वारा आए दिनों लिस्ट जारी कर अधिकारियों कर्मचारियों को यहां से वहां स्थानांतरित किया जा रहा है ।इसी कड़ी में प्रदेश शासन वन विभाग द्वारा एक और स्थानातरण लिस्ट जारी की गई है।वन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से जारी की गई इस स्थानांतरण सूची में 19 वन पालो को इधर से उधर किया गया है। वन विभाग द्वारा जारी की गई इस स्थानांतरण लिस्ट में वन पालो को आस्थाई रूप से सहायक वन संरक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है।जारी की गई स्थानांतरण सूची के अनुसार दक्षिण उत्पादन बालाघाट वन परीक्षेत्र क्षेत्रपाल श्रीमती विनीता फूलवेल को संजय टाइगर रिजर्व सीधी के प्रभारी सहायक संचालक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। तो वहीं पश्चिम सामान्य मंडला बरेला परीक्षेत्र अधिकारी राकेश शाक्यवार को बैहर उत्पादन सामान्य प्रभारी उप वन मंडल अधिकारी बनाया गया है। इसी क्रम में पश्चिम बैतूल परीक्षेत्र अधिकारी राकेश अडकने कों दक्षिण सामान्य लांजी के प्रभारी उप वन मंडल अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है।जहां वन विभाग द्वारा स्थानांतरण लिस्ट जारी कर इधर से उधर की गए वनपालो को नई पदस्थापना का जल्द से जल्द पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here