बैक में भारी भीड़ का अज्ञात चोर ने उठाया फायदा

0

यदि आप भी बैंक जाकर नगद पैसों की जमा/निकासी करते हैं तो सावधान हो जाइए! क्योंकि इन दिनों बैंक के भीतर चोरों का एक गिरोह सक्रिय है जो विभिन्न बैंकों में ग्राहक बनकर जाते हैं लेकिन वे रैकी कर चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जो बैंक आने वाले ग्राहकों को अपनी बातों में उलझा कर उनकी रकम पार करने में जुटे हुए हैं ।जिसका एक नजारा शनिवार को हनुमान चौक स्थित सेंट्रल बैंक में देखने को मिला जहां किन्हीं अज्ञात चोर ने हनुमान चौक स्थित सेंट्रल बैंक में ग्राहक द्वारा रखे गए नगद 3 लाख रु का बैग पार कर दिया ।जहां चोर ने बैंक में भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए,पहले तो बोदा निवासी ग्राहक संतोष मेंश्राम को अपनी बातों में उलझाया और उनके शर्ट के पीछे दाग लगा होने की बात कहते हुए उस दाग़ को धोने की बात कही। जैसे ही संतोष मेश्राम शर्ट में लगे दाग को धोने लगे वैसे ही उस अज्ञात चोर ने 3 लाख रु नगदी रखा गया बैग चुरा कर फरार हो गया।प्रार्थी के अनुसार चोरी के बैग में नगद 3 लाख रु के अलावा ,सेंट्रल बैंक का शाखा का एटीएम ,उसी शाखा की पासबुक, आधार कार्ड, सेंट्रल बैंक और पंजाब बैंक की एक-एक पासबुक, एलआईसी की जमा रसीदे,और पॉलिसी ब्रांड भी रखे हुए थे। वे भी पैसों के साथ-साथ चोरी हो गए।जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई है।

चोर ने शर्ट में दाग लगा होने का दिया था चकमा
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बोदा वार्ड नंबर 12 निवासी स्वर्गीय पुन्यालाल मेश्राम के पुत्र संतोष मेंश्राम एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर पदस्थ हैं। जो अपना मकान बनवा रहे हैं ।शनिवार की सुबह करीब 11बजे वे हनुमान चौक स्थित सेंट्रल बैंक में पैसे निकालने गए थे ।जिन्होंने बैंक से नगद 3 लाख रु निकाले और पैसे गिनने के बाद पैसों को अपने काले रंग के बैग में सुरक्षित रख बैग स्कूटी में टगाया था,घर वापस जाने के लिए बैंक से निकले ही थे, कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें टोकते हुए उनकी शर्ट के पीछे दाग लगा होने की जानकारी दी। वहीं उस दाग़ को धोने कहा।जिस पर संतोष जैसे ही दाग धोने लगे , वैसे ही वह अज्ञात चोर उनके पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया ।बताया जा रहा है कि महज 5 मिनट के भीतर ही अज्ञात चोर ने प्रार्थी का पैसों से भरा बैग पार कर दिया।जिसकी शिकायत प्रार्थी संतोष मेश्राम द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई है।

चोर का पता लगाने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
उधर प्रार्थी से मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस हनुमान चौक स्थित सेंट्रल बैंक पहुंची जहां पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो वही बैंक अधिकारियों और बैंक में खड़े ग्राहकों से चोरी के संबंध में बातचीत की । वहीं पुलिस नगर के विभिन्न स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट चुकी है। इस पूरी कारवाही में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं लेकिन पुलिस द्वारा चोरी की इस वारदात का जल्द ही खुलासा करने और अज्ञात चोर की जल्द ही गिरफ्तारी किए जाने की बात कहीं जा रही है।

बैग में रखे थे 3 लाख रु और आवश्यक दस्तावेज _संतोष मेश्राम
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत बोदा निवासी फरियादी संतोष मेंश्राम ने बताया कि वे अपना मकान बनवा रहे हैं। मजदूरों को पैसा देना था। वही मकान में भी पैसे लग रहे थे।पैसों की आवश्यकता पड़ने पर हनुमान चौक स्थित सेंट्रल बैंक गए थे जहां से उन्होंने नगद 3 लाख रुपए निकालकर अपने बैग में रखे थे। जिसमें 100 के नोट के 10 बंडल (1लाख रु) और 500 के नोट के 4 बंडल( 2लाख रु) ऐसे कुल 3 लाख रु थे। उस बैग को अपनी स्कूटी में टंगा कर घर वापस जाने के लिए निकल ही रहे थे, कि दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए जिसमें से एक व्यक्ति बोला कि तुम्हारे शर्ट के कांधे की तरफ दाग लगा है जो बुरा दिखाई दे रहा है। मैंने कंधे पर देखा तो पीला पीला सा कुछ दाग दिखाई दिया, पास ही रखें टब के पानी में दाग धोने गया, तो उसी दौरान वह अज्ञात व्यक्ति और उसका साथी मेरी स्कूटी से पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रही है। बैग में नगद रकम के अलावा आवश्यक दस्तावेज भी रखे थे जो चोरी हो गए हैं।इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here