बैहर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम बोदा में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब ग्राम बोदा के समीप जंगल में ग्रामीणों को एक नव विवाहिता महिला का शव जंगल के एक पेड़ में फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया।मृतक नवविवाहिता का नाम ग्राम बोदा निवासी 28 वर्षीय सुनीता पति शक्ति प्रसाद कुमरे बताया गया है। जहां मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बैहर पुलिस ने महिला का शव फांसी के फंदे से बरामद कर आवश्यक कार्यवाही पूरी की, वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नवविवाहिता की वर्ष 2017 में हुई थी लव मैरिज
15 अक्टूबर से थी लापता
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका सुनिता और
ग्राम बोदा निवासी शक्तिप्रसाद कुमरे एक दूसरे से प्यार करते थे। जिनकी लव मैरिज वर्ष 2017 में हुई थी। परंतु शादी के बाद से पति के साथ अक्सर पारिवारिक विवाद होते रहता था। इसी बीच पारिवारिक विवाद के चलते 15 अक्टूबर की दोपहर 03 बजे महिला घर से बाहर निकल गई थी और देर रात तक लौट कर नहीआई। जब परिजनो ने खोजबीज की तो गांव के समीप लगे जंगल खेत के पास पेड़ में महिला का शव फांसी पर लटका हुआ देखा गया। जिसकी सुचना पुलिस को दी गई। जहां सुचना मिलते ही
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव बरामद कर पंचनामा तैयार किया। वही मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने नवविवाहिता के ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के लोगों को बुलाकर दोनों के बयान दर्ज किए, वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर जाफो 174 के तहत मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर, शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
नव विवाहिता का शव संदिग्ध स्थिति में मिलने मायके और ससुराल पक्ष के बयानों में विरोधाभास होने के चलते इस पूरे मामले को संदिग्ध माना जा रहा है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। वहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने स्वयं आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होने की बात कही जा रही है।
पति की प्रताड़ना से तंग आकर बहन ने की है आत्महत्या _ संतलाल मरकाम
इस पूरे मामले को लेकर मृतिका सुनीता के भाई ग्राम माटे निवासी संत लाल पिता कृपा लाल मरकाम ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने लव मैरिज 2017 में की थी एवं उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन लगातार उसके पति से उसका विवाद होता रहता था।पहले उसका अपने मायके में आना जाना बंद था ।लेकिन कुछ सालों से वह अपने मायके आती थी और अपने पति द्वारा की जाने वाली प्रताड़ना को परिवार को बताती हुई थी ।परिवार जनों ने मृतिका के पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति की प्रताड़ना के कारण उनकी बहन ने आत्महत्या की है पुलिस द्वारा प्रथम दशरथ मर्ग कायम कर लिया है तथा प्रकरण को जांच में लिया है
मामले की जांच के लिए बालाघाट से पहुंची टीम
नवविवाहिता का फांसी पर लटके मिले शव और नवविवाहिता के मायके पक्ष के लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर यह पूरा मामला संदिग्ध होने से जिला मुख्यालय से एफ.एस.एल टीम को घटना स्थल
पर निरिक्षण हेतु बुलाया गया। जिसमें वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती गौतमा मेश्राम, ए एस आई मनोज तरवरे, और पुलिस फोटो ग्राफर लोकेश चौकसे द्वारा घटना स्थल पहुँच कर निरिक्षण किया एवं फोटो ग्राफ्स लिए गए। उसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश देकर शव को पी.एम हेतु रवाना कराया गया। वही बैहर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाचं विवेचना में लिया है।
मामले की जांच जारी है_ मनीष डाबर
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान बैहर थाना प्रभारी मनीष डावर ने बताया कि हमने महिला का शव बरामद कर, शव का पोस्टमार्टम कराया है ।मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया गया है। मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने उसके पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है ।वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है मामला विवेचना में है जिसकी जांच चल रही है फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।