तेज गेंदबाज पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय क्रिकेट टीम के नये कप्तान बने हैं। कमिंस को आरोन फिंच की जगह कप्तान बनाया गया है। इससे पहले फिंच ने टी-20 क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए गत माह एकदिवसीय प्रारुप को अलविदा कह दिया था। उसके बाद से नये कप्तान कप्तान की तलाश चल रही थी। कमिंस पहले से ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं। वहीं अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने उन्हें एकदिवसीय कप्तान की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। सीए ने कहा, ‘ बोर्ड ने कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का 27वां एकदिवसीय कप्तान बनने का समर्थन किया है, वह पिछले महीने ही एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास लेने वाले फिंच की जगह संभालेंगे।’ वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद कमिंस ने कहा, ‘मैंने आरोन की कप्तानी में खेलने का पूरा आनंद लिया है और उनके नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारी दिवसीय टीम में काफी अनुभव और प्रतिभा है।’ वहीं सीए के हाई परफॉर्मेस ईजीएम बेन ओलिवर ने कहा, ‘हम बहुत भाग्यशाली हैं कि सभी प्रारूपों में कई बेहतरीन कप्तान हमारे पास हैं।’
बोर्ड की ओर से कहा गया कि बोर्ड और चयनकर्ता इस बात से सहमत हैं कि कमिंस साल 2023 विश्व कप सहित आने वाले सत्र के दौरान एकदिवसीय टीम का नेतृत्व करने के लिए एक बेहतर विकल्प हैं। चयन कमिटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, कमिंस ने टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद से शानदार काम किया है। हम भारत में 2023 विश्व कप के लिए एक दिवसीय टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।
कि इससे पहले पैट कमिंस ने एकदिवसीय कप्तानी करने के लिए एक शर्त रखी थी। उन्होंने कहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) एक ‘रोटेशन-टाइप पॉलिसी’ आजमाए, जहां डेविड वॉर्नर जैसे किसी व्यक्ति को भी 50 ओवर की कप्तानी करने का अवसर मिल सके।