बोलेरो मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार

0

नगर समीप समनापुर रोड भटेरा चौकी रेलवे क्रॉसिंग के पास बोलेरो मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गई ।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार एक वृद्धा सहित 2 महिला घायल हो गई। दोनों घायल श्रीमती मोता पति लोकपाल बिसाने 70 वर्ष ग्राम छोटी कुम्हारी बालाघाट और प्रमिला बाई पति रुमनलाल लिल्हारे 50 वर्ष ग्राम चिखला थाना हट्टा निवासी है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर को ग्राम छोटी कुम्हार मंडई थी। जहां पर प्रमिला बाई अपने बेटे कृष्ण कुमार के साथ मोटरसाइकिल में छोटी कुम्हारी अपने रिश्तेदार के घर आए थी। 31 अक्टूबर को 10:00 बजे करीब कृष्ण कुमार लिल्हारेअपनी मां प्रमिला बाई लिल्हारे और दादी मोता बाई बिसाने को मोटर साइकिल में बैठा कर छोटी कुम्हारी से चिखला ले जाने निकला था। छोटी कुम्हारी से बालाघाट की ओर आते समय भटेरा चौकी रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से तेजरफ्तार से आ रही बोलेरो कार मोटरसाइकिल को पीछे से ठोस मारकर फरार हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल के पीछे बैठी मोता बाई बिसानेऔर प्रमिला बाई लिल्हारे दोनों घायल हो गए। वहीं इस दुर्घटना में कृष्ण कुमार को मामूली चोटे आई। दोनों घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार बोलेरो कार का नंबर एमपी 50 सी4758 बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here