भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन भी दिल्ली में फैले प्रदूषण से परेशान हैं। धवन ने लोगों से इस समस्या का समाधान खोजने को कहा है। वायु गुणवत्ता ठीक नहीं होने से लोग सांस की बिमारों के शिकार हो रहे हैं। इससे बच्चों का स्कूल जाना भी बाधित हुआ है। धवन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘दिल्ली में हवा की गुणवत्ता देखकर बहुत दुख होता है। मैं सभी लोगों और सरकार से इसका समाधान खोजने और उस पर आवश्यक कार्रवाई करने की अपील करता हूं। सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि यदि संभव हो तो घर के अंदर रहें और जरूरत पड़ने पर वाहन साझा कर यात्रा करें जिससे की प्रदूषण की समस्या कम हो।’
गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तिथि में पहुंच गया है। राजधानी में कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक 418 है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। धवन अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें हालांकि आईपीएल में पंजाव किंग्स टीम ने 2023 सत्र के लिए अपना कप्तान बनाया है।