नगर के लालबर्रा रोड स्थित गुरुनानक धर्मशाला में 6 नवंबर को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कार्यपालन यंत्री दीपक उईके प्रांतीय उपाध्यक्ष आईडी पटले व्रत अध्यक्ष केएल गौतम विनोद पाराशर मानिक ठाकरे रिमेश्वर सोनी डीडी मेश्राम हुकुमचंद पटले श्रीमती सरिता ठाकरे की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें पेंशनर एसोसिएशन की पूर्व से लंबित अनेक प्रकार की मांगों पर विचार विमर्श कर प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त निर्देश बताते हुए कहा कि प्रदेश के 55000 विद्युत पेंशनर अपनी लंबित मांगों के लिए लगातार आवेदन निवेदन ज्ञापन धरना प्रदर्शन सहित अनेक चीजें कर रहे हैं परंतु शासन के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण लंबित मांगे यथावत बनी हुई है जिसके लिए शासन को ज्ञापन सौंपकर क्रमबद्ध शांतिपूर्ण आंदोलन किए जाने के लिए तैयारी की गई है। जिसमें 14 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक कंपनी मुख्यालय में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक क्रमिक अनशन धरना प्रदर्शन आमसभा की जायेगी। 24 नवंबर 2022 को पेंशनर एसोसिएशन एकजुट होकर संपूर्ण प्रदेश में विद्युत पेंशनर एवं राज्य पेंशनर के द्वारा विशाल विरोध रैली भोपाल में आयोजित की जाएगी ताकि शासन-प्रशासन हमारे ऊपर ध्यान देकर हमारी मांगों को पूर्ण करें। इस आंदोलन की समस्त जवाबदारी शासन एवं कंपनी प्रशासन की होगी। पद्मेश से चर्चा में प्रांतीय उपाध्यक्ष आईडी पटले ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन लंबे समय से मांग कर रहा है कि राज्य पेंशनर के अनुरूप 6 प्रतिशत की वृध्दि कर 38 प्रतिशत केंद्र के समान समय-समय पर की जा रही महंगाई राहत में वृद्धि की जाये। 27 माह के सातवें वेतनमान का लंबित एरियर का भुगतान कर पेंशनर को विभिन्न योजनाओं से जोडा जाये। 1000 रुपये प्रति माह चिकित्सा भत्ता दिया जाये धारा 49 को विलोपित किया जाए 80 वर्ष पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाये। 30 जून को सेवानिवृत्त पेंशनर को न्यायालय के आदेश अनुसार पेंशन उपलब्ध कराई जाए इसमें देरी की पुनरावृत्ति ना हो। नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये। फ्री बिजली की सुविधा पुनः की जाए सहित अन्य मांगे हैं जिसके लिए लगातार शासन से लड़ाई लड़ी जा रही है। श्री पटले ने बताया कि विद्युत पेंशनर की मांगों को लेकर गंभीरता से विचार कर 14 नवंबर तक इस समस्या का निराकरण किया गया तो 14 नवंबर के बाद जबलपुर कंपनी इंदौर कंपनी सहित अन्य कंपनियों में क्षेत्र से संबंधित पेंशनर धरना प्रदर्शन करेंगे। फिर भी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो 24 नवंबर को पेंशनर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के साथ एकजुट होकर संपूर्ण प्रदेश में विद्युत पेंशनर एवं राज्य पेंशनर के द्वारा विशाल विरोध रैली भोपाल में निकाली जाएगी और हम अपनी मांगों को पूर्ण करा कर ही रहेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन पदाधिकारी सदस्य सहित बड़ी संख्या में विद्युत विभाग के पेंशनर मौजूद रहे।