ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पैर में फ्रैक्चर के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गये हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अगले सप्ताह से एकदिवसीय सीरीज शुरु होगी। मैक्सवेल यहां अपने एक दोस्त के घर पर जन्मदिन की पार्टी में गये थे। वहीं वह हादसे का शिकार हुए। अब उन्हें
फ्रैक्चर के कारण लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना होगा। मैक्सवेल के बाहर होने से टीम को करारा झटका लगा है क्योंकि उसका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है। टीम को टी20 विश्व कप में भी हार का सामना करना पड़ा है। अपनी धरती पर हुए इस विश्वकप में मैक्सवेल भी नाकाम रहे ओर वह चार मैच की चार पारियों में केवल 39.33 की औसत से कुल 118 रन ही बना पाये। इस दौरान उनका सबसे ज्यादा स्कोर 54 रन रहा।