टेस्ला ने अमे‎रिका में तीन लाख वाहन वापस लिए

0

टेस्ला ने अमेरिका में 300,000 से अधिक वाहनों को बाजार से वापस ले लिया है क्योंकि सॉफ्टवेयर गड़बड़ी की वजह से गाड़ी के पीछे की लाइट बीच-बीच में बुझ जाती है और ऐसे में टक्कर का खतरा बढ़ जाता है। टेस्ला ने अमेरिका नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा पोस्ट ‎किए गए दस्तावेज में कहा कि इस गड़बड़ी से मॉडल तीन और मॉडल वाई की कुछ गाड़ियों में एक या दोनों लाइट प्रभावित हो सकती है। इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने कहा कि वह ऑनलाइन सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर रहा है जो इस समस्या को दूर करेगा। उसने जिन गाड़ियों को बाजार से वापस ले लिया है उनमें 2020 से 2023 मॉडल वाई एसयूवी और 2023 मॉडल थ्री सेडान शामिल हैं। कुल 321,628 वाहन वापस लिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here