विधायक कप प्रतिभा खोज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0

नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में 20 नवंबर को विधायक कप प्रतिभा खोज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मध्य प्रदेश खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य उधोगपति किरणभाई त्रिवेदी पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, नपा अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति संतोष शिव, पूर्व जनपद अध्यक्ष चितांमन नगपुरे, पार्षद मधू सूनील जायसवाल, संदीप मिश्रा, पवन धुर्वे, प्रवीण डोंगरे, मोनू लिमजे आनंद ताम्रकार श्रीमती तुलसी सुधीर शर्मा, अधिवक्ता आंनद बिसेन, जसंवत पटले, मनोज दांदरे, संतोष शिव, किशोर बिसेन, प्रंशात बिसेन युवा नेता, चीनी बघेले सरपंच प्रतिनिधी लडसडा मिलिंद नगपुरे सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों से पहुंची क्रिकेट टीम के सदस्य अतिथियों के द्वारा मुलाकात की गई। तत्पश्चात सभी क्रिकेट पिच पर पहुंचे जहां पर उपस्थित अतिथियों के हंसते विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। जिसके बाद विधायक प्रदीप जयसवाल ने बैटिंग कर दो गेंद खेली। उपस्थित जानो ने सामूहिक राष्ट्रीय गीत का गायन कर देवधर क्रिकेट क्लब के सदस्य कॉमेंटेटर स्वर्गीय मुकेश उके के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर से क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर प्रतियोगिता का आनंद लिया। इस अवसर पर नगद सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक नगरवासी व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

विधायक कप प्रतिभा खोज के के उद्घाटन के अवसर पर प्रथम दिन तीन मैच खेले गए जिसमें प्रथम मैच सिकंदरा और वारा के बीच खेला गया। वारा ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया सिकंदर ने बेटीगं करते हुए जीत के लिए 72 रन का लक्ष्य रखा। सिकंदरा की ओर से सुमित भंवरे ने 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाए बल्लेबाज मानो ने लगातार तीन छक्के लगाकर दर्शकों के बीच रोमांच का माहौल बना दिया इस तरह उन्होंने तीन छक्कों की मदद से 24 रन का योगदान दिया जिन्हें अमित एरपुडे की ओर से लगातार तीन छक्के मारने पर 200 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। वारा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिकेत ने 2 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिए जवाब में 72 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए वारा की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 58 रन ही बना पाई। वारा की ओर से बल्लेबाज करते हुवे ओंकार ने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 27 रन बनाए सिकंदरा की ओर से बॉलर अनिल ने 2 ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिए मानो ने 2 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए और आखरी ओवर मेडन किया गया जिसकी दर्शकों ने सराहना की। इसी कड़ी में दूसरा मैच लड़सड़ा और मंगेझरी के बीच खेला गया लड़सड़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया मगेंझरी ने बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों का लक्ष्य दिया गया इसमें अंकेश ने 30 रन बनाए जवाब में 101 रनों का लक्ष्य करते हुए लड़सड़ा के बल्लेबाजों ने 66 रन ही बना पाये इस तरह मंगेझरी ने यह मैच 34 रनों से जीत लिया। तीसरा मैच राजेगांव और कासपुर के बीच खेला गया जिसमें कासपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 95 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में रजेगांव ने बैटिंग करते हुए 52 रन पर ही सिमट गई कासपुर ने यह मैच 42 रन से जीत लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किरण भाई त्रिवेदी ने कहा कि विधायक प्रदीप जायसवाल के साथ कार्य करने का अपना ही मजा है। आप फिर से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करे यह मेरी शुभकामनाये है। आप क्षेत्र के लिये पुरे पांच साल अलग अलग विषयो पर कार्य करने के साथ बडे बडे आयोजन भी करवाते रहते है जिसका संदेश पुरे जिले मे जाता है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि श्री जायसवाल के आदेश पर ही मैने वारासिवनी की टिहलीबाई स्कूल मे 13 एकड की जगह को सुरक्षित करने के लिये बाउड्रीवाल का निर्माण कराने का कार्य शुरू किया है। वारासिवनी आने पर इंडोर स्टेडियम की भव्यता एक सजग जनप्रतिनिधी के आयामो का परिचय सी करा देती है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान मे हम युवा पीढी के प्रबल जायसवाल को भी प्रदीप जायसवाल की ही तरह कार्य करते हुये देख रहे है। पूर्ण आशा है कि प्रबल भी श्री जायसवाल के नक्शे कदम पर कार्य करते हुये आगे बडे।

प्रबल जायसवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से इतना बड़े खेल के आयोजन को सफलता मिल रही है। हमारे क्षेत्र मे खेल प्रतिभाओ की कमी नही है हम उन प्रतिभाओ को तलाश कर आगे लाने का कार्य कर रहे है। युवाओ को आगे बढाने की सोच मेरे पिताजी की पहले से रही है इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी कार्य कर रहे हैं। श्री जयसवाल ने कहा कि देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रयास रहता है कि अच्छे खिलाड़ी हमारे नगर में आकर खेले जिससे क्षेत्र के लोगों को सीखने का मौका मिले। इस प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य है कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को मौका देना और उनकी प्रतिभा को सामने लाना जो निश्चित ही पूर्ण होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here