अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय एकदिवसीय टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय टीम को इस दौरे में तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। एकदिवसीय सीरीज से पहले धवन का एक वीडियो वायरल आया है , इसमें वह अपने बेटे जोरावर के साथ नजर आ रहे हैं। धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर जो वीडियो जारी किया है उसमें वह जोरावर के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं। वीडियो में फिल्म ‘बजरंगी भाई’ का गाना ‘तू जो मिला..’ चल रहा है. शिखर ने वीडियो में रेड कलर का हार्ट वाला इमोजी बनाया है और तू जो मिला लिखा हुआ है। इन दोनो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।धवन के इस वीडियो पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी प्रतिक्रिया दी है। पठान ने लाल रंग का इमोजी भेज कर अपनी खुशी जाहिर की है। वहीं इसी प्रकार कबड्डी खिलाड़ी राहुल ने भी दो दिल वाला इमोजी पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। धवन अपनी पत्नी से अलग हो गये हैं। इसी के बाद से ही वह जब भी अवसर मिलता है अपने बेटे से मुलाकात करते हैं।