दिल्ली के साकेत कोर्ट ने श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की पुलिस कस्टडी 4 दिन के लिए बढ़ाई

0

बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस में लगातार हो रहे नए-नए खुलासों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पुलिस को दी गई कस्डकी का आज अंतिम दिन था। पुलिस ने उसे एक बार फिर दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश कर 4 दिन की कस्टडी बढ़ाने की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। साकेत कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। साकेत कोर्ट की यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई है।
जब से आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर 35 टुकड़ों में लाश को ठिकाने लगाने की बात स्वीकारी है, तब से ही इस केस को लेकर पूरे देश में हलचल मची हुई है। इस केस की उलझी हुई गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, लेकिन अभी तक मामले को लेकर ठोस सबूत नहीं मिले हैं। कोर्ट ने आफताब को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर दिया था, लेकिन इस दौरान कोई अहम जानकारी सामने नहीं आ सकी है, यही वजह है कि दिल्ली पलिस को पूछताछ के लिए 4 और दिन का समय कोर्ट ने दिया है।
दरअसल पुलिस के मुताबिक इस केस में आफताब से और पूछताछ करना बाकी है। पुलिस आफताब से हर सिरे से पूछताछ कर मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहती है। बता दें कि सबूतों को अभाव के कारण दिल्ली पुलिस ने आफताब के नार्को टेस्ट कराने की भी तैयारी भी की है। इस टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट से अनुमति मांगी थी। दरअसल, जैसे ही यह मामला सुर्खियों में आया, वैसे ही पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपित आफताब इस जांच को भटकाने की कोशिश करने लगा। आफताब की इस कोशिश के कारण पुलिस को सबूत जुटाने में दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अभी तक की पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका श्रद्धा वालकर की हत्या कर शव के 35 टुकड़े किए थे। इन टुकड़ों आफताब ने दिल्ली के महरौली के जंगल सहित कई जगहों पर फेंक दिए थे। बता दें कि आफताब ने श्रद्धा वालकर का मर्डर करीब छह महीने पहले 18 मई को किया था। इसके अलावा यह भी सामने आया है कि आरोपित ने मैदानगढ़ी के मडूनी तालाब में श्रद्धा के सिर को फेंका था। जिसके बाद पुलिस उसके सिर की तलाश कर रही है। इस बीच पुलिस को एक जबड़े का टुकड़ा मिला है। इसकी जांच की जा रही है। अगर यह श्रद्धा का हुआ तो यह इस मामले में अहम सुराग साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here