चीन में फिर बढ़े कोरोना केस, कई जगह लगाना पड़ा लॉकडाउन, स्कूल बंद, आनलाइन हो रही पढ़ाई

0

चीन में कोरोना ने एक बार फिर अपने पांव पसार लिए हैं। राजधानी बीजिंग में कोविड-19 के मामलों में फिर उछाल देखा गया है। इसके बाद सोमवार को कई स्कूलों को फिर से ऑनलाइन क्लास शुरू करनी पड़ी है। मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है। चीन के मध्य हेनान प्रांत के झेंग्झौ से दक्षिण-पश्चिम में चोंगकिंग तक कई इलाकों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
रविवार को अप्रैल के बाद सबसे अधिक करीब 26,824 नए मामले दर्ज किए गए हैं। चीन के दक्षिणी शहर ग्वांगझू में 19 मिलियन लोग रहते हैं। ग्वांगझू ने अपने सबसे अधिक आबादी वाले बैयुन जिले में 5 दिनों के लिए लॉकडाउन का आदेश दिया है। यहां पर रेस्टोरेंट में खाने की सुविधा को सस्पेंड कर दिया गया है। शहर के मुख्य व्यापारिक जिला तियानहे में नाइट क्लब और थिएटर को बंद कर दिया गया है।
चीन में कोरोना की नई लहर देश की शून्य-कोविड नीति की भी परीक्षा ले रही है। शून्य-कोविड नीति के तहत देश में कड़े नियम लागू किए गए हैं। इसके कारण देश में लोग परेशान और निराश हैं। साथ ही चीन की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। लगातार लॉकडाउन से उब चुकी जनता कई इलाकों में सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर चुकी है। जनता चीन की सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ-साथ सड़क पर भी सरकार के खिलाफ गुस्से में दिख रही है।
मालूम हो कि राजधानी बीजिंग में एक दिन पहले 621 से 962 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं 3.5 मिलियन आबादी वाले विशाल चाओयांग जिले ने स्कूल ऑनलाइन करने के साथ-साथ लोगों से घर पर रहने का आग्रह किया है। वहीं हैडियन, डोंगचेंग और ज़िचेंग के कुछ स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाना बंद कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here