20 नवंबर को बहेला थाना अंतर्गत रिसेवाड़ा के भाडरासुर गढ़माता मंदिर पहाड़ी के पीछे जंगल में एक अधजली लाश मिली थी जिस की शिनाख्त डबल मनी के एजेंट रामेश्वर कर्राहे उम्र 40 वर्ष दुलापुर निवासी के नाम से की गई। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी विनय लिल्हारे को 21 नवंबर को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया। वहीं आरोपी विनय के निशान देही पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त बोलेरो वाहन और वाहन चालक को अपनी गिरफ्त में लिया है। पुलिस के अनुसार इस घटनाक्रम के दौरान जो बोलेरो वाहन ( वाहन क्रमांक एमपी 50 जेड ए 0655 ) का उपयोग हुआ है उसे जब्त किया है, वहीं इस बोलेरो वाहन चालक कोमल प्रसाद दशरिया उर्फ गोल्डी निवासी चिखली को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है। बहेला पुलिस ने इस मामले में आरोपी बोलेरो वाहन चालक कोमल प्रसाद दशरिया के विरुद्ध अपराध क्र. 114/22 धारा 365, 341, 232, 506, 34 इजाफा धारा 302, 201, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। बता दे कि इसी बोलेरो वाहन के माध्यम से ही रामेश्वर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। संक्षिप्त में बता दे तो जब मृतक रामेश्वर कर्राहे रायपुर से वापस लांजी आ रहा था इसी दौरान हत्याकांड के मुख्य आरोपी विनय और नरेंद्र लिल्हारे के द्वारा रामेश्वर को आमगांव से गोर्रे ला लिया गया, जहां रामेश्वर के साथ मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इसी बोलेरो के माध्यम से मृतक रामेश्वर के शव को भाडरासुर की पहाड़ी के पीछे ठिकाने लगाया गया।