विधायक कप प्रतिभा खोज प्रतियोगिता जारी बिटोड़ी, भांडी, बघोली, कान्हड़गाव, बेनी, सावंगी, खैरी रही विजयी

0

नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम मैं खनिज निगम अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन प्रदीप जयसवाल के प्रयास से जारी विधायक कप प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के चौथे दिन सात मैच खेले गये। यह मैच क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल डॉ ऋषभ जैन उमेश तुरकर धनेंद्र जैतवार विवेक शेंडे प्रशांत मेश्राम अशोक मरार अनिल श्रीवास विकास नगपुरे धर्मेंद्र राहगंडाले ड्रीम्स वूमेन क्लब से श्रीमती मालती सोनी भारती आडे चंद्रप्रभा नगपुरे वर्षा सोनी संध्या राणा सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमे खनिज निगम अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन प्रदीप जयसवाल ने टास करवाकर सभी उपस्थित खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तत्पश्चात समस्त अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से मुलाकात की गई। जिसमें पहला मैच सरडीं और बिटोड़ी के बीच खेला गया सरंडी ने टास जीतकर पहले बालिंग का फैसला लिया बिटोडीं के बल्लेबाजो ने 8 ओवर में 51 रन का लक्ष्य दिया जवाब में उतरी सरंडी की टीम ने 8 ओवर में 10 विकेट पर 46 रन पर आउट हो गई। इस तरह बिटोडीं शानदार गेंदबाजी की बदौलत 5 रन से विजय हुई इसमें बल्लेबाज महेंद्र को 10 रन और 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच कोसरीटोला और भांडी के बीच खेला गया जिसमें भांडी टास जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया कोसरीटोला की ओर से बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 76 रन का स्कोर खड़ा किया इसके जवाब में उतरी भांडी के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 6 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भाडीं की ओर से बल्लेबाज त्रिलोक को 18 रन बनाने और 1 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बल्लेबाज अनित ने भी 3 छक्के और 1 चौकों की मदद से 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। तीसरा मैच बघौली और बोदलकसा के बीच खेला गया बोदलकसा टास जीती पहले बालिंग का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करने उतरी बघोली की टीम ने 8 ओवर में 85 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बोदलकसा के बल्लेबाज 8 ओवर में 79 रन ही बना पाए और 6 रन से यह मैच हार गई। बोदलकसा की ओर से खोमेन्द़ ने बल्लेबाज ने 7 छक्के और 3 चौके की मदद से अर्धशतक बनाया। बघोली के और से बल्लेबाज राज ने 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए और 1 विकेट लिए जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। चौथा मैच भेंडारा और कन्नड़गांव के बीच खेला गया जिसमें कन्नड़गांव ने पहले बैटिंग करते हुए 76 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी भेंडारा की टीम 8 ओवर में 76 रन ही बना पाई जिसकी वजह से यह मैच टाई हो गया। इस मैच को देखने के लिए उपस्थित दर्शक काफी रोमांचित थे यह मैच का निर्णय लेने के लिए सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा पहले बल्लेबाजी करते हुए भेडांरे की टीम ने छह बॉल में 11 रन बनाए जवाब में उतरी कन्नड़ गांव की टीम ने 4 बालो में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भेंडारा की ओर से सत्यम बल्लेबाज ने 5 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए मैन ऑफ द मैच कन्नड़गांव के सुशील को शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। पांचवा मैच रेंगाझरी और बेनी के बीच खेला गया बेनी ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला लिया रेगांझरी की ओर से बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 75 रन का लक्ष्य खड़ा किया जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी बेनी के बल्लेबाजों ने 5 विकेट से यह मैच में विजयश्री हासिल की मैन ऑफ द मैच बेनी की खिलाड़ी अभय को दिया गया। छठवां मैच सांवगीं और शिवनघाट के बीच खेला गया शिवनघाट ने 61 रन का लक्ष्य खड़ा किया जिसके जवाब में सावंगी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। सांवगीं की ओर से बाबू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 10 गेंदों में 36 रन बनाये। सातवां मैच खैरी और शेरपार के बीच खेला गया खैरी ने 6 ओवर में 80 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में सेरपार ने 49 रन पर ही आउट हो गये खैरी यह मैच 31 रनों से जीत गई। यह सभी मैचों में अंपायर की भूमिका शिखर कलिहारी आयुष अग्रवाल युग पुनेश्वर कुलदीप पटले चंदू यादव कुलदीप डहरवाल ने स्कोरिंग के लिए अनिल सिंगमारे योगेश वरकड़े शाहमीर अली आदित्य आडें ने कामेनटर की सुशील गनवीर अनीश मिश्रा आधार मोदी राकेश पटले ने मीडिया प्रभारी की भूमिका कैलाश कसार विनोद मिश्रा ने निभाई। सभी मैन आफ द मैच खिलाड़ियों को समिति की ओर से शिल्ड भेंट की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में विधायक कप प्रतिभा खोज टूर्नामेंट अध्यक्ष प्रबल जायसवाल उपाध्यक्ष राजा चौरसिया मिथुन मिश्रा सचिव
राहुल चौहान शिवम मिश्रा शुभम पटेल दिव्यांश बिसेन आदित्य कुल्हाड़े निहाल मिश्रा कुलदीप डहरवाल कान्हा जेठवानी अंकित लसुतेंं विकास राऊत कुलदीप पारधी शशांक पांडेय का रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here