जिले में पिछले कई वर्षों से चल रहे सट्टे के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्यवाही जारी है। जहां इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को नोटिस जारी कर उनके बयान लिए जा रहे हैं तो वहीं अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। जहां आरोपियों की गिरफ्तारी, उनके बयान और मामले की जांच पड़ताल में पुलिस रोजाना ही नए-नए खुलासे कर रही है। अब इस अवैध कारोबार में रोजाना ही कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। जहां जांच पड़ताल के दौरान पुलिस के हाथ 1 दर्जन से अधिक लोगों के नाम लगे हैं। जिन पर धारा 160 के तहत कार्यवाही कर, पुलिस ने नोटिस जारी कर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए कोतवाली बुलाया है। इसमें सुनील उर्फ सोनू किरतानी,जग्गी सरदार
आदित्य धनकानी, निशांत मिश्रा,सलीम अंसारी,रहीम खान, विक्रांत परिहार, अंकित परिहार, अनीश खान, गोविंदा सिंधी, कपिल कुकरेजा, राजू कदम, दीनू वरदानी, अभिजीत बंशपाल, आशुतोष उइके के नामों का समावेश है।