रामपायली थाने के रामपायली खैरलांजी मार्ग पर 28 नवंबर की शाम को सड़क हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग घनश्याम पटेल की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब घनश्याम अपने घर वापस जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक घनश्याम पिता सद्दू लाल पटले उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत बिठली जो 28 नवंबर को अपने परिचित के घर ग्राम कस्बी टोला मैं तेरवी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था। जो वहां से शाम को वापस अपने घर बिठली जाने के लिए साइकिल से निकला जैसे ही वह रामपायली खैरलांजी मार्ग पर पहुंचा तो खैरलांजी से वारासिवनी की ओर जा रही सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार ने साइकिल सवार घनश्याम पटले को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे वह छिटक कर दूर जमीन पर पटका गया जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों के द्वारा घटना की जानकारी तत्काल पुलिस 100 डायल 108 संजीवनी को दी गई। जिनकी मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपायली में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी अस्पताल तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर मामले में मर्ग कायम किया। वही 29 नवंबर को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है मामले में जांच की जा रही है।