फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 14 दिसंबर को 5 बार के चैंपियन ब्राजील और 2 बार के चैंपियन अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके लिए ब्राजील को अगले 2 और अर्जेंटीना को एक नॉकआउट मुकाबला जीतना होगा।
अर्जेंटीना का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को नीदरलैंड से होगा। वहीं, ब्राजील की टीम 6 दिसंबर को साउथ कोरिया के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। इस खबर में हम आगे जानेंगे कि लैटिन अमेरिका की इन दो दिग्गज टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच पॉसिबल होने के लिए अभी क्या-क्या होना बाकी है। साथ ही हम इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के अब तक के सफर और टूर्नामेंट के इतिहास में इनके हेड टु हेड के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे।
ब्राजील कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में?
ब्राजील की टीम 6 दिसंबर को रात 12.30 बजे स्विटजरलैंड के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। अगर वह जीती तो क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। 9 दिसंबर को रात 8.30 बजे क्वार्टर फाइनल होगा। जहां उसका सामना जापान और क्रोएशिया के बीच मैच की विजेता टीम से होगा।
अगर ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल भी जीत गई तो वह 14 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। आगे अर्जेंटीना का रास्ता देखेंगे उससे पहले इस वर्ल्ड कप में ब्राजील के सफर पर एक नजर डाल लीजिए…
अर्जेंटीना कैसे खेलेगा सेमीफाइनल?
अर्जेंटीना प्री-क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर अंतिम-8 में पहुंच चुका है। वहीं, पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने अमेरिका को हरा दिया। अब दोनों के बीच 10 दिसंबर को रात 12.30 बजे लुसैल स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा। क्वार्टर फाइनल जीतने पर अर्जेंटीना सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
उधर, ब्राजील की टीम भी अपने दोनों नॉकआउट मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई तो 14 दिसंबर को रात 12.30 बजे दोनों वर्ल्ड चैंपियन टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है।
इंटरनेशनल फुटबॉल में ब्राजील vs अर्जेंटीना
इंटरनेशनल फुटबॉल में दोनों टीमों के बीच साल 1912 से मैच खेले जा रहे हैं। दोनों टीमें अब तक 113 बार आमने-सामने हुईं। 45 बार ब्राजील तो 41 बार अर्जेंटीना जीती। दोनों के बीच 27 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं।
फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील आगे
फीफा वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए। ब्राजील ने 2 और अर्जेंटीना ने एक मैच जीता। एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 1990 में हुआ था। तब प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया था।
उससे पहले 1974, 1978 और 1982 में दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिड़ीं। 1978 का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा। 1974 और 1982 में ब्राजील ने 2-1 और 3-1 से अर्जेंटीना पर जीत दर्ज की थी।