नगर मुख्यालय से १२ किमी. दूर ग्राम पंचायत कंजई के बेरियर के आगे केवलारी रोड़ में ८ दिसंबर को शाम ७ बजे दो मोटरसाइकिल में भिड़त हो गई जिससे दो व्यक्ति घायल हो गये जिन्हे तत्काल लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए जेवराना निवासी ६२ वर्षीय डुलीचंद पडवार को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेवराना(छपारा) निवासी ६२ वर्षीय डुलीचंद पडवार अपने साथी कृष्णा हिवारे के साथ गुरूवार को किसी काम से मोटरसाइकिल में लालबर्रा की ओर आये थे और शाम में वापस मोटरसाइकिल से अपने गांव जेवराना जा रहे थे। तभी कंजई बेरियर के आगे केवलारी रोड़ में सामने से आ रहे अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए डुलीचंद पडवार की मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर फरार हो गया जिससे डुलीचंद पडवार व कृष्णा हिवारे घायल हो गये। जिसके बाद आसपास स्थित लोगों ने घटना स्थल पहुंचकर घायलों को उठाया एवं डायल १०० पुलिस को घटना की सूचना दी और घायलों को लालबर्रा अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। जेवराना (छपारा) निवासी डुलीचंद पडवार व कृष्णा हिवारे का डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया एवं डुलीचंद पडवार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। इस सड़क दुर्घटना में डुलीचंद पडवार को हाथ, पैर, सिर व शरीर में अधिक चोटे आई है एवं कृष्णा हिवारे को मामूली चोटे आई है जिसका लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है।