नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत गणेशपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पलाकामथी के शासकीय प्राथमिक स्कूल परिसर के अंदर स्थित हेंडपंप के समीप स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ३.४४ लाख रूपये की लागत से पंचायत के द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए स्थान परिवर्तन करने की मांग शासन-प्रशासन से की है। विदित हो कि ग्राम पंचायत गणेशपुर के पलाकामथी स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल के परिसर के अंदर स्थित हेंडपंप के समीप शासन की योजना के तहत लागत ३.४४ लाख रूपये से पंचायत के द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जबकि उक्त हेंडपंप का पानी मध्यान्ह भोजन बनाने व स्कूल के बच्चें पीने में उपयोग करते है अगर शौचालय का निर्माण हो जाता है तो हेंडपंप का पानी दूषित हो जायेगा जिसका उपयोग करने से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने स्वार्थ के लिये सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए गलत स्थान का चयन का ब’चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि जिस स्थान पर सार्वजनिक शौचालय बन रहा है वहां ब’चें पढऩे आते है और जिस हेंडपंप का पानी पीने में उपयोग करते है उसके समीप शोकपीट बनाया गया है जिससे हेंडपंप का पानी दूषित हो जायेगा और हेंडपपं का पानी पीने से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा साथ ही निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणजनों ने शासकीय प्राथमिक स्कूल पलाकामथी के परिसर बन रहे सार्वजनिक शौचालय का स्थान परिवर्तन कर निर्माण किये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
ग्रामीणजनों ने बताया कि ग्राम पंचायत गणेशपुर के द्वारा पलाकामथी में शासन की योजना के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जिसका उपयोग सभी के द्वारा किया जायेगा और यह निर्माण कार्य प्राथमिक शाला भवन के मुख्य दरवाजे के सामने ही बनाया जा रहा है जिससे वहां पर गंदगी निर्मित होगी साथ ही इस गंदगी से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा साथ ही राशियों का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया है और जिस स्थान पर निर्माण किया जा रहा है उसका स्थान परिवर्तित कर अन्यंत्र स्थान पर निर्माण किये जाने की मांग की हैै।
चर्चा में ग्राम पंचायत गणेशपुर सरपंच हेमंत कटरे ने बताया कि ग्रामीणजनों की सहमति से शासकीय प्राथमिक स्कूल पलाकामथी के परिसर में स्थित हेंडपंप से करीब १५ फीट दूर शासन के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लागत ३.४४ लाख रूपये से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है और निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो रहा है साथ ही यह भी बताया कि निर्माण कार्य में अनियतितता बरतने का जो आरोप लगाया जा रहा है सभी आरोप निराधार है।
दूरभाष पर चर्चा में जनपद पंचायत लालबर्रा के स्वच्छ भारत मिशन योजना के ब्लाक समन्वयक प्रतीक खरे ने बताया कि ग्राम पंचायत व ग्रामीणजनों के द्वारा सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए स्थान का चयन किया गया है और निर्माण कार्य जारी है, कुछ ग्रामीणजनों ने शिकायत भी की है कि स्थान परिवर्तन किया जाये जिसकी जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित किया जायेगा।