बॉलीवुड के पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में विक्की ने एक इंटरव्यू के दौरान पत्नी कटरीना के बारे में बात की है। बातचीत में उन्होंने कहा कि कटरीना, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी जैसे चेहरों में से एक बन गई हैं, जो इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर बॉलीवुड इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करते हैं।
मैं कटरीना की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं
विक्की ने कहा, ‘कटरीना ने जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक पहुंचना आसान नहीं है। मेरा मानना है कि उन्होंने जो कुछ भी अचीव किया है, वो सब अपने दम पर किया है। मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं, और वहां तक पहुंचने के लिए मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है। मुझे लगता है कि ये अच्छा है कि हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं।’
कटरीना इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर हमारी इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करती हैं
विक्की ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि ये इंडस्ट्री कुछ चेहरों की वजह से जानी जाती है। अपने काम से कटरीना भी अमिताभ बच्चन जैसे चेहरों में एक बन गई हैं, जो इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर हमारी इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करते हैं। एक समय पर हेमा मालिनी हुआ करती थीं।’
विक्की-कटरीना को अक्सर किया जाता है साथ में स्पॉट
विक्की कौशल और कटरीना कैफ को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में साथ देखा गया था। इस दौरान कटरीना पूरे समय पति विक्की का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही थीं।