बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते दिनों अली बाग में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रवाना हुए थे। फिलहाल वे वेकेशन से वापस लौट आए हैं इसी बीच आज उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कपल स्टाइलिश लुक में एयरपोर्ट पर एंट्री मारते हुए दिखाई दिए। इस दौरान दोनों ने ब्लैक में ट्विनिंग की थी। एयरपोर्ट पर रियल लाइफ स्टार कपल हाथ में हाथ डाले वॉक करते नजर आए। लुक की बात करें तो रणवीर ने व्हाइट स्वेट शर्ट के साथ ब्लैक ओवरकोट पहना हुआ है। वहीं दीपिका ब्लैक ड्रेस और ब्लैक ओवरकोट में नजर आईं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की नई फिल्म सर्कस रिलीज हाल ही में रिलीज हुई है। वहीं दीपिका जल्दी ही शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आएंगी। ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।