सर्दी में बाइक चलाते नजर आए आयुष्मान खुराना

0

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह चंडीगढ़ की सड़कों पर जबरदस्त ठंड में डुकाटी बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आयुष्मान एक कविता भी सुना रहे हैं जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। वीडियो में आयुष्मान सड़क किनारे चाय की चुस्की लेते और देसी बर्गर खाते हुए भी दिखे। आयुष्मान कहते हैं, ‘सालों बाद घर के बरामदे में एक मोटर साइकिल दिखाई दी है। बरसो बाद अपनी मर्जी से ये जिंदगी फिर से चलाई गई है। बाइक के इंजन के शोर में आस-पास के शोर को खत्म कर देना चाहता हूं। कौन सा साल आ गया याद नहीं, बस जी लेना चाहता हूं। लोग कहते हैं नया साल है कुछ नया करो। अरे मैंने कुछ पुराना किया ही नहीं। क्या रास्तों में मिलोगे आप, जहां मैं जाना चाहता हूं? आप मिल नहीं पाओगे क्योंकि उन रास्तों में कोई पहले गया ही नहीं’। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं। और साथ ही आयुष्मान को नए साल की जमकर बधाईयां दें रहे हैं।

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान कुछ दिन पहले फिल्म एन एक्शन हीरो में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने एक सुपरस्टार की भूमिका निभाई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब आयुष्मान खुराना अपनी हिट फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आएगी। ये मूवी 23 जून, 2023 को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here