ऑटो एक्सपो 2023 में जहां कारों के नए मॉडल नजर आए, तो दोपहिया गाड़ियों में भी कुछ बेहद अनोखे प्रयोग देखने को मिले। इसमें दुनिया के पहले सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से लेकर भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक रेसिंग बाइक पेश की गई है। जहां सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर अपने राइडर को गिरने नहीं देता है, तो नई E-बाइक में 200 kmph तक की रफ्तार मिल सकती है।
देश के कई बड़े टू व्हीलर निर्माता जैसे हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, TVS, बजाज, रॉयल एनफील्ड और यामाहा इस शो में शामिल नहीं हुए, लेकिन कई नए मेकर्स ने अपनी गाड़ियां यहां शो केस की हैं। इसमें टॉर्क मोटर्स, बेनेली, एम्पियर, बेंडा, मैटर, गोदावरी जैसी कंपनियां शामिल है। हम एक्सपो में पेश की गई कुछ खास बाइक्स और स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं…
अल्ट्रावॉयलेट E-रेसिंग बाइक
अल्ट्रावॉयलेट ने अपनी हाई स्पीड रेसिंग इलेक्ट्रिक बाइक F-99 को यहां पेश किया है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 65 BHP तक का पावर जेनरेट कर सकती है। पिछले साल कंपनी ने अल्ट्रावॉयलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी।