प्रदेश शासन द्वारा आयुष विभाग में कार्य करने वाले समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को सार्थक ऐप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। जिसका विरोध आयुष विभाग कर्मचारियों द्वारा शुरू कर दिया गया है।जिन्होंने इस आदेश को आयुष अधिकारियों कर्मचारियों को अपमानित करने वाला और उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला आदेश बताते हुए हाल ही में जारी किए गए इस आदेश को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की है।जिन्होंने अपनी इस मांग को लेकर शासकीय आयुर्वेद होम्योपैथिक कर्मचारी संघ के माध्यम से सोमवार को नगर के काली पुतली चौक गार्डन में एक बैठक का आयोजन कर इस आदेश का जमकर विरोध किया। वहीं उन्होंने काली पट्टी बांधकर नगर में एक रैली निकाली इस रैली के माध्यम से सार्थक एप पर हाजिरी लगाने वाले आदेश का विरोध किया है। वहीं उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ,कलेक्टर कार्यालय और जिला आयुष अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश शासन के नाम सौंपा गए इस ज्ञापन में उन्होंने तत्काल सार्थक ऐप में हाजिरी लगाने वाले इस आदेश को वापस लिए जाने की मांग की है