मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले के १० विकासखंड में ७६ परीक्षा केंद्रों में १९ जनवरी को ओलंपियाड वर्ष २०२२-२३ की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा २ से ८ तक के १७४९३ विद्यार्थियों में से १६८३४ विद्यार्थी ने भाग लिया गया। इसी कड़ी में नगर के शासकीय सीएम राइज स्कूल में कक्षा २ से लेकर कक्षा ८ वीं तक के परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इसमें पंजीकृत ४१३ परीक्षार्थीयों में ३९९ परीक्षार्थी उपस्थित हुये। इस तरह १४ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा सुबह ११ बजे से १.३० बजे तक संपन्न हुई। जिसमें डीपीसी पीएल मेश्राम व राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से नियुक्त किये गये ओआईसी आलोक खरे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गौरतलब है की ओलम्ंिपयाड़ परीक्षा का संचालन इसलिये किया जा रहा है की भविष्य में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके। साथ ही उनकी तैयारी भी हो जाये। साथ ही शासन स्तर पर दिये जाने वाली छात्र हित योजनाओं का उन्हे लाभ मिल सके। यह परीक्षा का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा संचालित की जा रही है। वारासिवनी विकासखंड में इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिये ५ परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिसमें मेंढ़की, झालीवाड़ा, बुदबुदा, आलेझरी व वारासिवनी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जहाँ दर्ज १४३९ परीक्षार्थी में से १३९३ परीक्षार्थी उपस्थित हुये। बहरहाल सीएम राइज स्कूल में इस परीक्षा को संपन्न कराने में प्राचार्य शैलेन्द्र गुप्ता, लखन रिनायत, प्रवेश मेश्राम, अमित डोंगरे, कोमल प्रसाद बिसेन, किशोरीलाल बिसेनख् अशोक टेंभरे सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।