बालाघाट ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम विश्रामपुर में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने पटिया से मारपीट कर घायल कर दिया ।घायल व्यक्ति पतिराम पिता बसंत 50 वर्ष रनगिरे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतिराम खेती मजदूरी करता है जिसके परिवार में पत्नी इंदिरा बाई दो बेटी और एक बेटा है जिनमें एक बेटी और बेटा की शादी हो चुकी है। बताया गया है कि पतिराम के बेटे प्रफुल्ल की शादी हो चुकी है और वह अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है किंतु 2 माह पहले प्रफुल्ल की पत्नी अपने मायके से अपने तीन बच्चों को लेकर मजदूरी करने नागपुर चली गई है। प्रफुल्ल अपने माता-पिता के साथ ही रहता है और कुछ काम नहीं करता। बताया गया है कि 2 वर्ष पहले पतिराम ने अपनी पत्नी के बहन बेटा भूरु की शादी में 50000 रुपए दिए थे और वह वापस नहीं कर रहा था 4 माह पहले जब पतिराम ने पैसे की मांग किया तब भुरू ने पति राम को मारपीट कर उसका दाहिना पैर उभारी से मारकर तोड़ दिया था। पतिराम के उस पर में रॉड लगी हुई है। और वहां लकड़ी के सहारे चलता है बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से पतिराम और उसकी पत्नी इंदिराबाई के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते इंदिरा बाई अपने पति पतिराम जिस लकड़ी के सहारे चलता था वह लकड़ी छुपा दिया करती थी। 25 जनवरी को सुबह भी इंदिराबाई ने पतिराम की लकड़ी छुपा दी थी। पतिराम ने अपनी पत्नी इंदिराबाई से लकड़ी मांगा किंतु उसने लकड़ी नहीं थी इसी को लेकर के दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और इंदिरा बाई ने आवेश में आकर लकड़ी की पटिया से पतिराम के बाएं पैर में मार दी जहां पर रॉड लगी हुई थी। इसके अलावा इंदिरा बाई ने अपने पति पतिराम को हाथ बुक को से भी मारपीट की पत्नी द्वारा मारपीट किए जाने से घायल पतिराम को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।










































