वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी में गड़बड़ी के मामले में जीएसटी जबलपुर की टीम ने कटंगी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरेघाट निवासी सौरभ ट्रेड्स स्टील-लोहा कारोबारी की दुकान व घर पर छापामार कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, टीम ने बालाघाट और जबलपुर में देर रात एक साथ दबिश दी है। बालाघाट में 14 सदस्यीय टीम जीएसटी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है।जिसकी कारवाही अभी जारी है। व्यापारी का नाम गौरव जामुनपाने बताया गया है, जो सालों से स्टील व लोहा का कारोबार कर रहा है।और सालो से इस कारोबार से जुड़ा है खबर है कि जीएसटी की टीम ने इसके पहले भी इस कारोबारी की दुकान में छापामार कार्यवाही की थी। अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है की यह लोहा व्यापारी सालो से टैक्स जमा नही करता था और करता भी था तो बहुत ही कम दाम चुकता था जिसका जीएसटी रिटर्न भी मिस मैच आ राहा था जिसके कारण यहां कार्यवाही की गई ।
कारवाही फुल होने में लगेगा समय -आरके ठाकुर
कार्यवाही को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर जबलपुर आरके ठाकुर ने बताया कि देर रात सौरभ ट्रेड्स में छापा मार कार्यवाही की गई जिससे 67 एक्ट सर्च की कार्यवाही शुरू है अभी हमारी टीम कार्यवाही स्थान पर है जहां दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं उन्होंने बताया कि यह व्यापारी बहूत लंबे समय से टैक्स नही जमा कर रहा था और करता भी था तो बहुत कम करता था दूसरा इसके जीएसटी रिटर्न भी मिस मैच थे। उसी का मिलान किया जा रहा है अभी कार्यवाही शुरू हुई है जिसे पूरा होने में दो-तीन दिन का समय लगेगा