बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों मां बनने के बाद खुद की फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं। आलिया को अक्सर योगा और जिम करते हुए देखा जाता है। इसी बीच आलिया का एक वर्कआउट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने घर पर ही 108 सूर्य नमस्कार करती हुई दिखाई दीं। इस वीडियो में आलिया काफी क्यूट लग रही हैं। वीडियो में उनकी बहन शाहीन उनसे पूछती हैं की कैसा लग रहा ? जिसके बाद आलिया ने कहा- ‘पॉवरफुल’। वीडियो में आलिया ‘नो मेकअप लुक’ में बेहद प्यारी लग रही हैं और उनके चेहरे पर जबरदस्त ग्लो दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस आलिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,’आलिया आप बहुत क्यूट हैं’। तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बिना मेकअप भी कितनी सुंदर दिखती हैं आप’। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट बहुत जल्द फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह भी दिखाई देंगे।