लामता मैं दो नाबालिक दोस्तों द द्वारा मारपीट करने से घायल युवक रामेश्वर पिता दशाराम धुर्वे 22 वर्ष ग्राम कुकड़ा थाना चांगोटोला निवासी की ग्राम कुम्हारी बालाघाट में मौत हो गई ।5 दिसंबर की रात्रि उसके दो नाबालिग युवकों ने इस युवक को मारपीट करने के बाद लामता रेलवे स्टेशन समीप रेलवे पटरी पर डाल दिया था। इस मामले में लामता पुलिस ने दोनों नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया है। और उन्हें सुधार गृह सिवनी भिजवा दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रामेश्वर धुर्वे समनापुर में ठेकेदारी में रेलवे में काम करता था। 5 दिसंबर को ग्राम कोचेवाड़ा लामता में शादी थी रामेश्वर इस शादी में शामिल होने के लिए समनापुर से बस में लामता पहुंचा जहां उसके दो दोस्त मिले और तीनों मोटरसाइकिल में कोकोचेवाड़ा शादी में गए थे। रात्रि 12:00 बजे के बाद तीनों युवक मोटरसाइकिल में लामता आए जहां पर किसी बात को लेकर के विवाद होने पर रामेश्वर धुर्वे को उसके दोनों नाबालिग दोस्तों ने बेरहमी से मारपीट करने के बाद उसे रेलवे पटरी पर डाल दिए थे 6 दिसंबर को सुबह रामेश्वर धुर्वे रेलवे पटरी पर बेहोशी की हालत में पाया जिससे नाम का के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया जिला अस्पताल में रामेश्वर के परिजनों के आने के बाद उन्होंने रामेश्वर को गोंदिया के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किए थे जहां जहां से उपचार के बाद रामेश्वर को उनके परिवार वालों ने 19 जनवरी को अस्पताल बालाघाट हॉस्पिटल में भक्ति किए थे और कुछ दिन पहले ही रामेश्वर को उसके परिवार वालों ने ग्राम कुम्हारी बालाघाट अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर रखे थे और उसका उपचार किया जा रहा था उपचार के चलते से 6 फरवरी को सुबह 8:30 बजे करीब रामेश्वर की मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट उसके पिता दासाराम धुर्वे ने कोतवाली बालाघाट में की थी कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक भीमेश्वर पारधी ने ग्राम कुम्हारी बालाघाट पहुंचकर मृतक रामेश्वर धुर्वे की लाश पंचनामा करवाई पश्चात जिला अस्पताल लाए और पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग काम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना लामता भिजवा दी है ज्ञात हो कि इस मामले में रामेश्वर धुर्वे को मारपीट कर उसे गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप उसके दोनों नाबालिक दोस्त को लामता पुलिस ने धारा 307 भादवी का कहा था गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें बाल न्यायालय द्वारा बाल सुधार गृह सिवनी भिजवा दिया गया है। इस मामले की जांच उप निरीक्षक संजीव दीक्षित द्वारा की जा रही है
वाइट दशा राम धुर्वे