शीजान की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई:पुलिस ने तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की

0

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान खान की जमानत याचिका पर आज यानी शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। उधर, गुरुवार को वालिव पुलिस स्टेशन की ओर से वसई कोर्ट में 500 पेज की चार्जशीट दायर की गई। बता दें कि इससे पहले शीजान ने वसई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद शीजान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

13 जनवरी को वसई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
इससे पहले 13 जनवरी को हुई सुनवाई में वसई कोर्ट ने शीजान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सुनवाई के दौरान शीजान के वकील ने उन्हें जमानत दिलाने की पूरी कोशिश की। इस दौरान उन्होंने आरोपी के बचाव में कई दावे भी किए। हालांकि कोर्ट ने सभी दलीलों के बावजूद शीजान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई।

शीजान की बहन फलक नाज हुईं हॉस्पिटलाइज
आरोपी शीजान खान के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शीजान की जमानत रद्द होने के बाद अब उनकी बहन फलक नाज की तबियत बिगड़ गई है और वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस बात की जानकारी शीजान की मां कहकशां फैजी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here