वृद्ध महिला अपने मकान निर्माण को लेकर नगर पालिका के लगा रही चक्कर

0

उम्र के अंतिम पड़ाव में वृद्ध महिला अपने मकान निर्माण को लेकर नगर पालिका के लगा रही चक्कर आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 13 सगुन वन में निवास करने वाली वृद्ध महिला इंद्रावती वायम जोकि 85 साल की जो लंबे समय से नगरपालिका के चक्कर लगा रही हैं
वही वृहद महिला द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कुछ साल पहले आवास योजना के तहत मकान निर्माण हेतु आवेदन दिया गया था किंतु सालों बीत जाने के बाद भी उनका मकान निर्माण नहीं हो पाया है और वहां नगरपालिका के चक्कर लगा रही हैं आज भी वह नगर पालिका में अपने मकान के आवेदन के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए नगर पालिका आई थी जब वृहद महिला पर पद्मेश न्यूज़ की टीम की नजर गई तो हमारे द्वारा उनसे पूछा गया कि आप नगरपालिका में क्यों और किस लिए आए हैं तब वृद्ध महिला द्वारा पूरी जानकारी दी गई कि वह सालों से मकान निर्माण के लिए नगर पालिका के चक्कर लगा रही हैं और यहां पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं देता है वह वृहद इतनी है कि बूढ़ी साबुन 1:00 से सुबह निकलती है तो 2 से 3 घंटे में वहां नगरपालिका पहुंचती है आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वहां ऑटो या रिक्शा नहीं कर सकती इसलिए पैदल या तो कभी रेंगते हुए उन्हें नगर पालिका आना पड़ता है।

मीडिया के दखल देते ही नगर पालिका प्रशासन जागा एवं उक्त महिला से मीडिया कर्मी किस संबंध में और किस विषय को लेकर बात कर रहे हैं एवं जैसे ही उन्हें पता चला कि महिला के द्वारा मकान निर्माण को लेकर आवेदन दिया गया है एवं बार-बार उनके द्वारा चक्कर लगाया जा रहा है इसकी जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका आवेदन निकलवाने की बात कही गई एवं कुछ ही समय में यह स्पष्ट भी कर दिया गया कि महिला का मकान पास हो चुका है और एक क़िस्त उन्हें डल दी गई है और दूसरी किस्त उनकी नहीं डाली है क्योंकि उनके द्वारा पहली क़िस्त से मकान निर्माण नहीं किया गया है इसलिए दूसरी किस्त नहीं डाली गयी है किंतु आपको बता दें की जब नगर पालिका द्वारा उनके आवेदन में यह पता किया गया कि किस नाम पर और किसे यह राशि डाली गयी है तो नगरपालिका भी यह नहीं पता कर सके कि उक्त महिला की राशि किसके नाम पर और किसे डाली गयी है उनके द्वारा कुछ नगरपलिका कर्मी को बैंक भी भेजा गया किंतु अकाउंट की डिटेल नहीं होने के कारण वह वहां से भी यह पता नहीं चल पाया कि यह राशि किस के खाते में गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here