नगर समीप समनापुर रोड भटेरा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में टीवीएस एक्सल सवार घायल हो गया ।घायल दुर्गा जी फाये 65 वर्ष खैरी बालाघाट निवासी है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा जी फाये सोना चांदी के आभूषण बनाने का धंधा करते हैं। 21 फरवरी की शाम 6:45 बजे करीब दुर्गा जी फाये टीवीएस एक्सल मैं बालाघाट से अपने घर खैरी जा रहे थे। समनापुर रोड भटेरा पेट्रोल पंप के पास टीवीएस एक्सेल रोड किनारे खड़े ट्रक से टकराने से दुर्गा जी फाहे घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।