बिना सिंदूर-मंगलसूत्र के दिखीं कियारा आडवाणी:पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हुईं स्पॉट, भड़के यूजर्स, बोले- शादी को मजाक बना दिया है

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को जैसलमेर में शादी की है। शादी के बाद कपल ने मुंबई में अपने दोस्तों के लिए खास रिसेप्शन रखा था। दोनों के रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी। वहीं अब कियारा और सिद्धार्थ को साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां न्यूलीमैरिड कपल कैजुअल लुक में दिखाई दिए। हालांकि कुछ लोगों को कियारा का ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया।

वीडियो देख भड़के यूजर्स
इस वीडियो में कियारा ऑल व्हाइट दिख रही हैं। उन्होंने अपने इस लुक को गोल्डन बैग के साथ कम्पलीट किया है। इस वीडियो में कियारा के हाथ में चूड़ा और मांग में सिंदूर नहीं दिख रहा है जिसके कारण लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘कहां है चूड़ा, मंगलसूत्र और सिंदूर।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन लोगों ने शादी को मजाक बना रखा है’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here