आलिया भट्ट ने बीती रात यानी मंगलवार को इंस्टाग्राम के जरिए मीडिया को खरी खोटी सुनाई। इसके साथ ही उन्होंने एक पब्लिकेशन पर अपनी प्राइवेसी में दखल देने का आरोप भी लगाया। दरअसल एक पब्लिकेशन ने आलिया की लिविंग रुम में बैठे हुए फोटोज शेयर की थी, जिसे देखने के बाद आलिया भड़क गईं।
किस दुनिया में ऐसा किसी के साथ करना ठीक है?
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं? मैं अपने घर पर थी और एक साधारण सी नॉर्मल दोपहर बिता रही थी। मैं अपने लिविंग रूम में बैठी थी कि मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। मैंने देखा कि दो शख्स मेरे पड़ोसी की बिल्डिंग से मुझे क्लिक कर रहे हैं। किस दुनिया में ऐसा किसी के साथ करना ठीक है?’
आलिया ने आगे लिखा, ‘क्या ये करने की इजाजत किसी को भी आसानी से मिल सकती है? क्या ये किसी की प्राइवेसी को खराब करना नहीं है? एक लाइन होती है, जिसे आप क्रॉस नहीं कर सकते हैं। और मेरे लिए ये कहना एकदम सेफ रहेगा कि आपने सारी लाइनें क्रॉस कर दी हैं।’ इसके साथ ही आलिया ने मदद के लिए मुंबई पुलिस को भी टैग किया।
सेलेब्स ने किया आलिया का सपोर्ट
आलिया के इस पोस्ट को देखने के बाद उनकी बहन शाहीन भट्ट, अर्जुन कपूर, अनुष्का शर्मा, करण जौहर, स्वरा भास्कर और जाह्नवी कपूर समेत कई सेलेब्स ने भी मीडिया के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया।
अर्जुन ने इस घटना को बताया शर्मनाक
अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘एकदम शर्मनाक। ये एक ऐसी चीज हुई है, जहां हर लिमिट को क्रॉस किया गया है। एक महिला अपने खुद के घर तक में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है, जो भी लोग एक पब्लिक फिगर की तस्वीरें निकालते हैं, क्या उनका ये लिमिट क्रॉस करना सही है? इन्हीं लोगों पर हम भरोसा करते हैं और सोचते हैं कि ये फोटो ले रहे हैं, क्योंकि ये इनका काम है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोई महिला को असुरक्षित महसूस कराने लगेगा और किसी की प्राइवेसी भंग करने की कोशिश में जुट जाएगा। ये किसी को देखना नहीं, बल्कि किसी महिला को स्टॉक करना है मुंबई पुलिस।’