भाऊ के दिलों दिमाग पर हावी हो गया चुनाव ?

0

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल और उनके नुमाइंदे एक्टिव मोड़ पर नजर आ रहे हैं। जहां वे आगामी चुनाव में जीत का परचम लहराने और अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा लगा रहे हैं। शायद यही वजह है कि राजनीतिक नुमाइंदे अपनी और अपनी पार्टी की सरकार की तारीफ कर लोगों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जिसका एक नजारा गुरुवार को जिला अस्पताल के शव विच्छेदन (पोस्टमार्टम) कक्ष के बाहर देखने को मिला। जहां डम्फर की चपेट में आने से हुई एक व्यक्ति की मौत पर, मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा था । जिसकी जानकारी मिलते ही आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने दूरभाष पर पहले तो सीएचएमओ और सिविल सर्जन को मौके पर पहुंचा कर, सामने से शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। तो वहीं कुछ देर बाद वे स्वयं जिला अस्पताल के शव विच्छेदन कक्ष पहुंच गए। जहां उन्होंने बेहरई निवासी मृतक चैनलाल ठाकरे को अपने परिवार का सदस्य बेटा बताते हुए इस हादसे पर शोक व्यक्त किया। तो वहीं मृतक के परिजनों को शासन की योजना के तहत 4 लाख रु का मुआवजा दिलाए जाने की बात कही

इस दौरान बातों ही बातों में आयोग अध्यक्ष यह भूल गए कि वे किसी की मृत्यु में शोक व्यक्त करने आए हैं, जहां उन्होंने बातों ही बातों में स्वयं उनके द्वारा किए गए कार्यों का बखान कर स्वयं अपनी पीठ थपथपाई तो, वहीं उन्होंने बालाघाट में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात को दोहराते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बालाघाट आगमन पर उनसे हुई वार्तालाप के कुछ अंश भी पेश किए।

इस दौरान उन्होंने बालाघाट में मेडिकल कॉलेज का भवन बनाने के लिए चयनित की गई भूमि का आज की आज सीमांकन सहित अन्य प्रक्रिया पूरी करने और मेडिकल भवन की भूमि के लिए दावे आपत्ति का विज्ञापन और अधिसूचना जारी कराने की बात कही, तो वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफों के कई पुल बांधे।जहां उन्होंने इसी बजट में मेडिकल कालेज भवन के लिए राशि लाने और जल्द ही निविदा जारी कर मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कराने की बात कही।

इतना ही नहीं आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, मैयत के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करना भी नहीं भूले। जो पीएम मोदी और सीएम चौहान की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here