संत शिरोमणि गाडगे महाराज ने अपने जीवन काल में विभिन्न अभियान चलाकर, मानव जीवन को निरोगी काया रखने का संदेश दिया। जिन्होंने समाज को जागृत कर उन्हे नई दिशा दिखाई। तो वही समाज के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए । आखिरकार अस्पृश्ता, अज्ञानता, अंधविश्वास में नहीं पड़ने की सिख देकर ,समाज को साफ सुथरा रहने की चेतना जगाकर संत शिरोमणि महाराज सदा के लिए इस संसार से विदा हो गए। समाज के ऐसे महापुरुष को नमन करते हुए गुरुवार को धोबी समाज बालाघाट द्वारा संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 147 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जहां विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए । इस अवसर पर प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नगर के देवी तालाब चौक पर सामाजिक बंधुओं द्वारा संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 147 वी जयंती पर नवयुवक धोबी समाज बालाघाट द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तो वही सामाजिक बंधुओं ने संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विशेष पूजा अर्चना की। वही उपस्थितजनों द्वारा संत शिरोमणि गाडगे महाराज का जयघोष किया गया । जहां जयंती समारोह पर प्रसाद वितरण भंडारा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर देर शाम जयंती समारोह का समापन किया गया।
आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा के दौरान नवयुवक धोबी समाज बालाघाट नगर अध्यक्ष नितेश कनौजिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारत देश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का नाम स्वच्छता के जनक एवं सबसे पहले प्रचारक संत शिरोमणि महाराज के नाम पर किए जाने की मांग की है.