किसी राजनीतिक व्यक्ति के साथ मिलकर रची गई थी मेरी हत्या की साजिश – मुंजारे

0

ओपन हार्ट सर्जरी से स्वास्थ्य होकर काफी समय बाद राजनीतिक रूप से लौटे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने शनिवार को अपने निजी निवास पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया ।आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सांसद श्री मुंजारे ने विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपने बयान रखे तो वही उन्होंने विधायक गौरीशंकर बिसेन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शब्दों के कई बार चलाएं। इसके अलावा उन्होंने हिडनबर्ग की रिपोर्ट पर अपने विचार रखते हुए अडानी पर भी जमकर निशाना साधा। तो वहीं उन्होंने 27 फरवरी चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस के दिन से क्रांति मार्च शुरू करने की जानकारी दी। जिसकी शुरुआत उन्होंने जिले से किए जाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने हार्ट की बीमारी से ग्रसित होने पर स्थानीय चिकित्सक डॉ रोहित गुप्ता की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए तो वहीं उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर उनकी हत्या की साजिश रखने रचने का भी बात कहीं है

मेरी हत्या की साजिश रची गई थी
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने उनकी हत्या की साजिश रचने की बात कही है पूर्व सांसद श्री मुंजारे ने बताया कि हार्ट अटैक के दौरान उनके प्रारंभिक ईलाज में जिस प्रकार से घटनायें सामने आई है, उससे आशंका है कि किसी राजनीतिक व्यक्ति से मिलीभगत कर उनकी हत्या करने की योजना थी।हालाँकि उन्होंने किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का नाम नहीं लिया लेकिन यह जरूर कहा जब वे हार्ट अटैक की बीमारी से घिर गए तब डॉक्टर रोहित गुप्ता के पास गए थे। जहां डॉक्टर रोहित गुप्ता ने कहा था कि आप सिर्फ गोंदिया तक जा सकते हो ,उसके आगे नागपुर तक नहीं जा सकते । जिस पर हमने गोंदिया जाने की ठानी, डॉ रोहित गुप्ता ने स्वयं एंबुलेंस बुलाई, डॉ गुप्ता ने मेरी हालत नाजुक बताई थी। वही समय कम बताते हुए जल्दी गोंदिया जाने कहा था। जो एंबुलेंस डॉ रोहित गुप्ता ने मंगाई थी।उसमें गैस सिलेंडर तो रखा था, लेकिन गैस सिलेंडर ऑपरेट करने वाला कोई नहीं था । एक तरफ डॉ बोल रहे हैं कि नाजुक मामला है गोदिया के आगे नहीं जा पाओगे दूसरी तरफ एंबुलेंस पहुंचाई उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर को ऑपरेट करने वाला कोई नहीं था। यदि इतनी नाजुक कंडीशन थी तो डॉक्टर गुप्ता ने खुद चलना चाहिए था लेकिन वह खुद भी नहीं चला और ऑपरेटर भी नहीं भेजा। मुझे आशंका है कि मेरी हत्या की साजिश रची गई थी

रोहित गुप्ता ने किसी राजनीतिक व्यक्ति से मिलकर रची थी साजिश
उन्होंने आगे बताया कि जब वे गोदिया में जाकर भर्ती हुए तो हमारे साथियों ने डॉक्टर से पूछा कि ठीक हो पाएंगे या नहीं, तो वहाँ के डॉक्टर ने बिना देखे ही ,बिना जांच के ही कह दिया कि 50% चांस है ।।जबकि उस चिकित्सक ने मुझे हाथ लगा कर चेक तक नहीं किया था। हमारे लोगों को वहां पता नहीं क्या समझ आया। उन्होंने कहा कि यहां से जल्दी निकलो, यहां इलाज नहीं कराना है। उन्होंने आगे बताया कि जो एंबुलेंस डॉ रोहित गुप्ता ने उपलब्ध कराई थी उस एंबुलेंस चालक ने पहले तो नागपुर चलने की बात कही थी, लेकिन जब हम अस्पताल से बाहर आए तो एंबुलेंस वाले ने नागपुर जाने से मना कर दिया वह कह रहा था कि उसका जागरण है, वह नागपुर नहीं जाएगा। एक एंबुलेंस चालक को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। वहीं चिकित्सक ने कहा था कि गोंदिया के आगे नहीं जा सकते, फिर भी मैं गाड़ी में आराम से बैठकर नागपुर तक गया। 4 बजे नागपुर में भर्ती हुआ, डॉक्टर ने चेक करके कहा की ब्लॉकेज है चिंता की कोई बात नहीं है, चार-पांच दिन बाद भी ऑपरेशन कराओगे तो चलेगा। इधर डॉ रोहित गुप्ता कह रहा था की नाजुक हालत है,गोदिया के भी आगे नहीं जा पाओगे । उधर नागपुर का डॉक्टर कह रहा है कि चार-पांच दिन बाद भी ऑपरेशन करा सकते हो।उन्होंने आगे बताया कि उन्हे लगता है कि डॉक्टर रोहित गुप्ता हार्ट का डॉक्टर नहीं है।यह मुझे बाद में पता चला रोहित गुप्ता ने गुमराह किया है। उसने किसी राजनीतिक व्यक्ति से मिलकर कोई साजिश रची ,ताकि मुझे जान से खत्म कर दिया जाए। यदि मैं गोंदिया में भर्ती हो जाता तो मेरी लाश ही वापस आती यह बात मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बोल रहा हूं।

मेरे इलाज का खर्च मैंने खुद उठाया है ,विधायक ने नहीं
आगे चर्चा के दौरान श्री मुंजारे ने आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गौरीशंकर बिसेन बताये कि आखिर उन्होंने कब और किसे मेरे ईलाज के लिए पैसे दिये है। उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक आने वाली बात मेरे किसी कार्यकर्ता को नहीं पता थी, यहां तक कि मैंने अनुभा मुंजारे को भी यह बात नहीं बताई थी। लेकिन यह बात भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को कैसे पता चल गई कि मुझे अटैक आया है। यह भाजपा वालों को किसने बताया कि मुझे अटैक आया था। भाजपा के लोगों ने मेरे कार्यकर्ताओं को हार्ट अटैक आने की बात बताई है।उन्होंने विधायक बिसेन पर आगे तंज कसते हुए कहा कि गौरीशंकर बिसेन ने जहां तहां बता दिया कि कंकर मुंजारे के इलाज का इंतजाम उन्होंने उठाया है। लालबर्रा में सभा में बोला, ख़मरिया में बोला और वार्ड नंबर 32 सहित अन्य जगह पर मेरे इलाज का इंतजाम करने की बात कही है । वह ऐसा झूठ कैसे बोल सकते हैं। झूठ बोलने में उन्हें शर्म नहीं आई । वह मेरे साथ में खड़ा भी नहीं हो सकता। 20 वर्ष से मेरी बातचीत बंद है। मेरे साथियों ने गोंदिया में 10, हजार रु और नागपुर में 50 हजार रु का बिल दिया । ऐसे कुल 60 हजार रु, लगे। जो हमने खर्च किए ।जबकि मैं नागपुर से दिल्ली चला गया और वहां लोकसभा से मुझे पूरी सुविधा मिल गई। ईलाज दवाई खाना पीना सब कुछ फ्री था तो फिर गौरीशंकर बिसेन ने ऐसे कैसे कह दिया कि मेरे इलाज का इंतजाम उन्होंने कराया है। गौरीशंकर बिसेन बताये कि राशि कब, किसे और कहां दी? यह झूठी खबर उड़ाई जा रही है मेरे इलाज का खर्च उन्होंने उठाया है ये तरह-तरह की बातें कर रहे है।

विधानसभा का सत्र के शुभारंभ दिवस पर भी उठाए सवाल
इतना ही नहीं पूर्व सांसद श्री मुंजारे ने 27 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि । उन्होंने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद, मध्यप्रदेश के क्रांतिकारी शहीद है। जिनके शहादत दिवस पर विधानसभा सत्र का शुभारंभ किया जाना हैरानी का विषय है।

27 फरवरी से मध्यप्रदेश में प्रारंभ होगा क्रांति मार्च, बालाघाट से होगी शुरुआत
आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने बताया कि आगामी 27 फरवरी को महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस से क्रांति मार्च प्रारंभ करने जा रहे है, जिसकी शुरूआत बालाघाट मुख्यालय से होगी। जिसके बाद यह क्रांति मार्च, संपूर्ण जिले से प्रदेश में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि क्रांति मार्च के माध्यम से केन्द्र और प्रदेश सरकार की गरीब, मजदूर, किसान, युवा, व्यापारी, महिला एवं जनविरोधी नीतियों से लोगों को जागरूक किया जायेगा।

देश प्रदेश को कर्ज में ढकेल रही मोदी शिवराज सरकार
चर्चा के दौरान श्री मुंजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथों लेते हुए उन पर शब्दों के कई बार चलाएं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए देश और प्रदेश को कर्ज में धकेलने वाली सरकार बताया।पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पर देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को कर्ज में धकेलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहां एक और लगातार कर्ज में डूब रही केन्द्र सरकार, पूंजीपतियों का कर्ज माफ करती तो दूसरी ओर कर्ज लेकर प्रत्येक प्रदेशवासियों पर 41 हजार रूपये का कर्ज चढ़ाने वाली प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान की सरकार, कहां कर्ज की राशि को खर्च कर रही है, जबकि प्रदेश में विकास के कोई काम नहीं हो रहे है। उन्होंने प्रदेश और केंद्र दोनों ही सरकार पर निशाना साधते हुए देश और प्रदेश वासियों को कर्ज में डूबने का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here