ग्राम पंचायत थानेगॉव के वासियो ने सरपंच लक्ष्मीकांत बैस के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होने शासकीय भूमि का चिन्हांकन कर उसमें व्याप्त अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग की है। गौरतलब है की ग्राम पंचायत थानेगॉव जनपद पंचायत वारासिवनी की बड़ी पंचायतो में शुमार है। ऐसे में अनगिनत लोगो ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर बाड़ी बेला व दुकाने बनाई हुई है। जिससे लोगो को परेशानी होने के साथ ही अन्य सामाजिक व सार्वजनिक कार्यो को करने के लिये जगह नही मिल पा रही है।
बहुतायात मात्रा में है ग्राम में अतिक्रमण – सरपंच
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्राम सरपंच लक्ष्मीकांत बैस ने बताया कि हमारे ग्राम में काफी तादाद में अतिक्रमण शासकीय भूमि पर किया गया है। जिसकी वजह से हम लोग न तो कोई सामाजिक भवन बना पा रहे है ना ही कोई कार्यक्रम करवा पा रहे है। ऐसे में हम लोगों जिसमे हमारे उपसरपंच पंच व ग्रामवासियो द्वारा २५ जनवरी को एक प्रस्ताव लिया गया जिसमें हमने प्रशासन से शासकीय भूमि का चिन्हांकन करने व उसमें किये गये अतिक्रमण को हटाने का एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिया है।
शासकीय भूमि होना चाहिये मुक्त – उपसरपंच
इसी संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये उपसरपंच श्रीमती डीलन नगपुरे ने बताया कि ग्राम में अतिक्रमण की समस्या से सब जूझ रहे है। ग्राम पंचायत के आसपास तक ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है। हम न तो कोई सामाजिक भवन बना सकते है और न कोई सार्वजनिक कार्यक्रम कर सकते है। अनगिनत अतिक्रमण हमारे ग्राम में दिखाई दे सकते है। जैसे ही मुझे पता चला की मेरे खेत के पास अतिक्रमण है उसे मेरे द्वारा तत्काल हटवाया गया है। ग्राम के स्कूल के पास भी अतिक्रमण है जिसकी वजह से हम बच्चों के लिये व्हालीबॉल मैदान नही बना पा रहे है साथ ही अतिक्रमणकारियों से मुक्त होने वाली भूमि पर हम दुकानो का निर्माण करवाने की ग्राम पंचायत की मंशा है ताकि बेरोजगारो को रोजगार मिल सके। ऐसे में हम चाहते है की प्रशासन इस अतिक्रमण को चिंहाकिंत कर शासकीय भूमि को मुक्त करवाये।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बाबूलाल गायधने पंच, दिव्या चौहान, श्रीमती ओमलता चौहान, विनोद उके, जयश्री पारधी, भवन बोपचे, मनीष ठकरे, श्रीमती सरिता पंचेश्वर, भागचंद उपवंशी, दिलीप मेश्राम, संजना जगने, संगीता ठाकरे, रवि शिववरी, लक्ष्मी राम बैस, चंपा बाई, रंजीत नेत्राम, गणेश मदनकर, ममता राणा सहित ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।