रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पुनी में बीती रात आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बलवा करते हुए घर का दरवाजा तोड़कर मारपीट और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। हमलावरो द्वारा लाठी कुल्हाड़ी से की गई मारपीट में राजा बाबू बिसेन 35 वर्ष और उसकी पत्नी गायत्री बिसेन 32 वर्ष घायल हो गए। यह वारदात पूर्व रंजीत के चलते हुई ।घायल दोनों पति-पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिन्होंने अपने मोहल्ले के ठाकरे परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों पर घर मे घुस कर मारपीट ,और तोड़फोट कर घर की आलमारी को तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए लूटने का आरोप लगाया। जिला अस्पताल पुलिस ने इस बिसेन दंपति का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना रामपायली भिजवा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा बाबू बिसेन ग्राम पुनी निवासी खेती किसानी करते हैं जिसके परिवार में पत्नी गायत्री दो बच्चे और मां है बताया गया है। राजा बाबू इन दिनों नया मकान बना रहे हैं जिन्होंने अपने पुराने मकान को तोड़ दिए हैं और पूरे परिवार सहित कोठे में रहते हैं। राजा बाबू और मोहल्ले में रहने वाले ठाकरे परिवार के बीच आपसी रंजिश बनी हुई है । राजा बाबू के पड़ोस में ही राजकुमार पटले रहते हैं। 27 फरवरी की रात्रि में राजा बाबू बिसेन अपने परिवार के साथ राजकुमार पटले के घर ग्रह प्रवेश के कार्यक्रम में गए थे। वहां पर राजकुमार पटले के रिश्तेदार और गांव के लोग खाना खा रहे थे वहीं पर राजा बाबू अपने रिश्ते के जीजा गोविंद पटेल के साथ हंसी मजाक कर रहे थे। समीप ही ठाकरे परिवार से सुजीत ठाकरे भी वहीं पर खाना खा रहा था ।जिसने राजा बाबू और गोविंद पटले के बीच हो रही हंसी मजाक को अपने ऊपर ले लिया और उसने सोच लिया कि दोनों मेरे को कमेंट कर रहे हैं। इसी को लेकर के राजा बाबू और सुजीत ठाकरे के बीच कुछ विवाद की स्थिति बन गई थी किंतु मामला शांत हो गया था। सुजीत ठाकरे अपने घर चली गया था और राजा बाबू भी खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ अपने घर आ गए थे और राजा बाबू अपने परिवार के साथ सो गया था तभी रात्रि 11:00 बजे करीब सुजीत ठाकरे अपने परिवार के हरेलाल ठाकरे, शिवलाल ठाकरे, कृष्ण ठाकरे ,चंमारूलाल ठाकरे, विकास ठाकरे, पवन ठाकरे सहित अन्य लोगों के साथ लाठी कुल्हाड़ी लेकर राजा बाबू के घर आए और इन लोगों ने बलवा करते हुए राजा बाबू के घर की लाइट बंद कर दी और दरवाजा को तोड़कर घर के अंदर घुस कर राजा बाबू को लाठी कुल्हाड़ी से मारपीट किए बीच-बचाव करने के लिए जब उसकी पत्नी गायत्री आई। इन हमलावरों ने उसे भी लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान इन हमलावरों ने राजा बाबू के बच्चों के अलावा उनके घर मेहमानी में आई उसकी सास के साथ साथ भी मारपीट की ठाकरे परिवार परिवार के इन हमलावरों ने मारपीट की वारदात को अंजाम देने के दौरान राजा बाबू के घर रखी अलमारी को तोड़-फोड़ कर अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए भी लूट लिए,। ये डेढ़ लाख रुपए राजा बाबू के मकान निर्माण के थे। मारपीट और लूटपाट करने के बाद ठाकरे परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग वहां से फरार हो गए। उनके द्वारा की गई मारपीट में घायल राजा बाबू और उनकी पत्नी गायत्री को गांव के ही लोगों ने बीच बचाव कर जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये।
जिला अस्पताल पुलिस ने रात्रि में ही जिला अस्पताल में भर्ती राजा बाबू और उनकी पत्नी गायत्री का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना रामपायली भिजवा दी है। इस मामले की आगे जांच रामपायली पुलिस द्वारा की जा रही है।
घर में घुसकर मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए अलमारी से निकाले- बिसेन दंपत्ति
जिला अस्पताल में भर्ती राजा बाबू बिसेन ने बताये कि वे लोग खेती किसानी करते हैं रात में पड़ोस में राजकुमार पटले के घर गृह प्रवेश का कार्यक्रम था जहां पर परिवार के साथ गए थे। सब लोग खाना खा रहे थे।वह गोविंद पटले के साथ हंसी मजाक कर रहे थे। इसी हंसी मजाक हो सुजीत ठाकरे ने अपने ऊपर ले लिया। कुछ विवाद हो गया था और विवाद शांत भी हो गया था। रात्रि में जब वे अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे तभी ठाकरे परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी कुल्हाड़ी फावड़ा लेकर आए और लाइन बंद कर दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर मारपीट किए बीच-बचाव करने पत्नी आई उसे भी मारपीट किए ।गायत्री बिसेन ने बताई कि इन लोगों ने मारपीट करने के दौरान आलमारी तोड़कर देढ़ लाख रुपए निकाल लिए। गायत्री बिसेन ने बताई की रुपए मकान बनाने के लिए रखे थे 50000 रूपये उसके भाई ने दिए थे और 100000 रुपये घर की ही थे। अभी वे अपने घर तोड़कर कोठे में रह रहे हैं।