पायल को आत्महत्या करने उकसाने के आरोप में संदीप नेवारे गिरफ्तार

0

कटंगी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मानेगांव के नन्दूटोला में पिछले वर्ष 20 वर्षीय युवती कु पायल डोमड़े द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में इसी ग्राम के युवक संदीप पिता कशोराव नेवारे 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। इस युवक द्वारा मारपीट करने से प्रताड़ित होकर इस युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गिरफ्तार इस युवक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल वारासिवनी भिजवा दिया गया है।

ज्ञात हो कि पायल शासकीय राजा भोज महाविद्यालय कटंगी में अध्ययन करती थी। जिसका प्रेम संबंध संदीप नेवारे के साथ चल रहा था। इस प्रेम संबंध के चलते पायल मोहित नाम के युवक से बातचीत करती थी ।किंतु मोहित से बातचीत करना संदीप को नागवार लगता था। संदीप का कहना था कि मैं तुझसे प्यार करता हूं तु मोहित से क्यों बात करती है कहकर संदीप ने पायल से मारपीट की थी जिससे परेशान प्रताड़ित होकर के 12 नवंबर 2022 की शाम को पायल ने अपने घर में गले में चुनरी का फंदा लगाकर पंखे में लटक कर आत्महत्या कर ली थी। सहायक उपनिरीक्षक दामेंद्र तुरकर ने मौके पर पहुंचकर मृतिका पायल की पंखे में फांसी पर लटकी लाश बरामद की थी ।मौके से एक सुसाइड नोट भी जप्त किया गया था। जिसमें पायल ने अपनी मौत का जिम्मेदार संदीप को बताते हुए उसने मोहित कि कोई गलती नहीं होने का उल्लेख की थी ।मर्ग जांच दौरान सहायक उपनिरीक्षक श्री तुरकर ने पायल द्वारा मृत्यु पूर्व संदीप के विरुद्ध लिखे सुसाइड नोट की हस्तलिपि का मिलान राज हस्तलिपि प्रलेख शाखा जहांगीराबाद भोपाल से कराया गया था। सुसाइड नोट पायल द्वारा ही लिखा गया था। हस्तलिपि रिपोर्ट प्राप्त होने पर संदीप नेवारे के विरुद्ध प्रथम दृष्टि में धारा 323 306 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान की गई पूछताछ कथन साक्षी गणों एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी संदीप नेवारे 21द्वारा उक्त अपराध घटित करने के सबूत पाए जाने से उसे थाना लाकर पूछताछ की गई और धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत मेमोरेंडम तैयार कर साक्षियों के समक्ष उसे गिरफ्तार किया गया। 5 मार्च को संदीप नेवारे को वारासिवनी की विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here