‘दिल चाहता है’,‘सिंघम’ ‘मिशन कश्मीर’ जैसी फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी महिलाओं को लेकर दिए अपने बयान की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई हैं। इस वीडियो में सोनाली फेमिनिज्म के बदले हुए ढंग पर बात कर रही हैं। ये सोनाली ने वीडियो इंटरव्यू पॉपुलर यूट्यूबर भूपेंद्र सिंह राठौर के चैनल पर दिया है।
खुद नहीं कमाते पर पैसों वाला लड़का चाहिए- सोनाली
इस वीडियो में सोनाली कह रही हैं कि भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं, उनको ऐसा बॉयफ्रेंड चाहिए, या पति चाहिए जिसके पास अच्छी नौकरी हो, जिसके पास घर हो, जिसकी सैलेरी बढ़ना तय हो, अच्छे पैसे कमाता हो, पर उस लड़की में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो ये कह पाए कि मैं क्या करूंगी जब तुम मुझसे शादी करोगे।
सोनाली बोलीं- मैं हर किसी से कहना चाहती हूं कि अपने घर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए, उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने लायक बनाए, ताकि वो न सिर्फ खुद अपना खर्च उठा सकें बल्कि अपने पार्टनर को भी सपोर्ट कर पाएं। अपने घर की लड़कियों को इस तरह से तैयार करें जो ये कह पाएं कि अगर फ्रिज खरीदना है तो आधे पैसे तुम दो, आधे मैं दूंगी।
लड़कियां ऑफर देख रही हैं या इंसान- सोनाली
सोनाली ने आगे कहा- मेरी एक दोस्त है। उनके बारे में ज्यादा नहीं बताऊंगी, लेकिन वो शादी के लिए लड़का ढूंढ रही थीं। उसने मुझसे कहा कि मुझे 50 हजार से नीचे की नौकरी करने वाला लड़का तो चाहिए ही नहीं, और अच्छा हो की वो अलग रहता हो। किसको चाहिए सास-ससुर की झंझट और उसके पास चार पहिया गाड़ी तो होनी ही चाहिए। मैंने कहा तुम किसी मॉल में आई हो क्या, तुम्हें लड़का चाहिए या फिर कोई ऑफर ? ये बहुत ही शर्मनाक है।