ग्रामीण थाना अंतर्गत लामता रोड ग्राम मगरदर्रा में मोटरसाइकिल के सामने अचानक एक बालक आ जाने से असंतुलित हुई इस मोटरसाइकिल से एक महिला गिरने से घायल हो गई वही इस मोटरसाइकिल की ठोकर से बालक को मामूली चोटें आई ।घायल महिला श्रीमती कृष्णा बाई पति नंदकिशोर मानेश्वर 38 वर्ष ग्राम कुम्हारी थाना लामता निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा बाई अपने पति के साथ खेती-किसानी करती है। इसके परिवार में एक लड़का मिथिलेश मानेश्वर और लड़की अश्वनी मानेश्वर है जो कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रही है। मिथिलेश मानेश्वर पढ़ाई छोड़ने के बाद अपने माता पिता के साथ में खेती किसानी करता है बताया गया है कि कृष्णा बाई की तबीयत खराब थी। 21 मार्च को कृष्णा बाई अपने पति नंदकिशोर मानेश्वर के साथ मोटरसाइकिल में अपना इलाज करवाने के लिए बालाघाट आई थी और इलाज करवाने के बाद दोनों पति-पत्नी मोटरसाइकिल में बालाघाट से अपने घर ग्राम कुम्हारी लामता जाने निकले थे। 2 बजे बालाघाट से लामता रोड ग्राम मगरदर्रा में अचानक मोटरसाइकिल के सामने एक बालक आ गया और नंदकिशोर ने ब्रेक मारा जिससे कृष्णा बाई मोटरसाइकिल से ऊपर उछलकर नीचे गिर गई वही बालक को भी मामूली चोट आई। सिर में चोट लगने से घायल कृष्णा बाई को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।










































