बिग बॉस 16 के विनर और रैपर एमसी स्टैन और सबके प्यार-लाडले ‘छोटा भाईजान’ अब्दु रोजिक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। पिछले कुछ दिनों से लगातार इनके बीच के खटरपटर की खबरें सामने आ रही हैं। बिग बॉस 16 में जहां ये दोनों अच्छे दोस्त थे। वहीं बाहर आते ही दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। पहले अब्दु की टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था। बताया था कि ये सब तब शुरू हुआ जब अब्दू ने स्टैन की मां के साथ फोटो क्लिक कराने से मना कर दिया था। अब स्टैन की टीम की तरफ से भी बयान जारी किया गया है।
दरअसल, अब्दु (Abdu Rozik) की टीम की तरफ से जो स्टेटमेंट जारी किया गया है, उसमें लिखआ है0 कि दोनों हाल ही में बेंगलुरु में मिले थे। अब्दु ने स्टैन के मैनेजर से बात की थी और कहा था कि वो स्टैन का कॉन्सर्ट अटेंड करना चाहते हैं और उनको सपोर्ट करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें स्टैन की सिक्योरिटी टीम और ऑर्गनाइजर्स की तरफ से कहा गया कि रैपर उन्हें वेन्यू में नहीं चाहते हैं।
अब्दु ने लगाए थे इल्जाम
अब्दु को लगा कि स्टैन की टीम से ये गलती हुई है इसलिए वह टिकट लेकर नॉर्मल गेस्ट की तरह वेन्यू में जाने की कोशिश करने लगे। लेकिन इसके बाद स्टैन के मैनेजर ने अब्दु को भद्दी गालियां दीं और एंट्री गेट से ही लौटा दिया। इतना ही नहीं, स्टेटमेंट में ये भी लिखा है कि ‘छोटा भाईजान’ की कार के साथ भी तोड़-फोड़ की गई और पैनल्स को भी तोड़ दिया गया।