‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के वल्गर स्टेप पर भड़की साउथ की जनता, लुंगी पर मचा बवाल

0

सलमान खान ( Salman Khan ) की किसी का भाई किसी की जान ( Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan), जिसमें तेलुगु स्टार वेंकटेश और राम चरण भी खास भूमिका में हैं, इस ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है । इस मूवी का एक गाना पहले, येंतम्मा ( Yentamma ) सांग को रिलीज़ किया गया था। अब इस गाने को लेकर साउथ ऑडियंस के एक बड़े धड़े ने आपत्ति जताई है।

ट्रेडीशनल वेष्टि को लुंगी बताने पर विवाद

साउथ मूवी के फैंस ने ट्रेडीशनल वेष्टि को लुंगी बताने पर अपनी नाराज़गी जताई है। येंतम्मा पायल देव द्वारा रचित है, इसे विशाल ददलानी और पायल ने अपनी आवाज़ें दी हैं। इसमें सलमान खान, वेंकटेश, पूजा हेगड़े और राम चरण ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं । सलमान खान के फैंस इस ट्रैक को पसंद कर रहे हैं, वहीं साउथ के नेटिज़न्स ने गाने पर कड़ी आपत्ति जताई है ।

जाने-माने तमिल क्रिटिक्स प्रशांत रणगस्वामी ने ट्विटर पर लिया और तमिल में लुंगी स्टेप पर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा: “यह किस तरह का स्टेप है ? वेष्टि को लुंगी कह रहे हैं… और उसमें हाथ डालकर वल्गर हरकत कर रहे हैं, Worst।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here