डाक विभाग में फर्जी मार्कशीट के माध्यम से नौकरी पाने वाले बिहार राज्य के एक और आरोपी गिरफ्तार

0

कोतवाली पुलिस ने डाक विभाग में फर्जी अंकसूची के माध्यम से नौकरी पाने के मामले में बिहार राज्य के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी रोहित कुमार पिता अमरेश कुमार यादव -23 वर्ष मियां के भटकन सिवान बिहार निवासी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि इस मामले में कोतवाली पुलिस पूर्व में चार आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। वही रोहित यादव फरार था जिसकी लगाता तलाश की जा रही थी। इन आरोपियो के विरुद्ध बालाघाट जिले में फर्जी मार्कशीट के माध्यम से डाक विभाग में नौकरी करने का आरोप है जिनके विरुद्ध कोतवाली बालाघाट में 420 468 और 471 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी रोहित कुमार ने फर्जी सिवनी जिले के गणेशगज
पोस्ट ऑफिस में फर्जी मार्कशीट के माध्यम से नौकरी पाई थी किंतु तबियत खराब होने से उसने जॉइनिंग नहीं ली थी तीन माह पहले डाक विभाग द्वारा संदिग्ध कर्मचारियों की मार्कशीट का वेरिफिकेशन किए जाने के बाद बिहार राज्य के चार आरोपी और राजस्थान का एक आरोपी बालाघाट ओर सिवनी जिले में फर्जी मार्कशीट के माध्यम से डाक विभाग में नौकरी पाने का एक मामला सामने आया था। कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जो इन दिनों न्यायिक अभिरक्षा में जेल में है वही रोहित यादव फरार था । जिसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके 11 अप्रैल को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जिससे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here