एक युवक ने अपने जीजा की बहन की गला घोटकर की हत्या

0

प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपने जीजा की बहन की गलाघोट कर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले गांगुलपारा और बंजारी के बीच पहाड़ी जंगल मैं घटित की गई। जहां से हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम लिमदेवाड़ा से 8 दिन से लापता लड़की कुमारी पूर्णिमा पिता धनराज बिसेन 23 वर्ष की लाश बरामद की गई । फिलहाल रात्रि होने से इस लड़की की लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है ।लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में रखवा दी गई है।

एमएससी की छात्रा की पूर्णिमा, 5 अप्रैल से हो गई थी लापता

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लिमदेवाड़ा निवासी धनराज बिसेन खेती किसानी करते हैं। किसकी बेटी पूर्णिमा एमएससी की पढ़ाई बालाघाट कॉलेज से कर रही थी और हाल ही में उसने परीक्षा भी दी थी धनराज बिसेन ने अपनी बेटी पूर्णिमा का विवाह ग्राम सारद से तय कर दिया था और इसी महा 22 अप्रैल को पूर्णिमा की शादी थी। 5 अप्रैल को पूर्णिमा ग्राम डूंडा सिवनी सिलाई सीखने जाती हो कहकर अपने परिवार वालों को वालों को बताकर घर से निकली थी। किंतु पूर्णिमा घर नहीं लौटी परिवार वालों ने रिश्तेदारी के अलावा पूर्णिमा के जान पहचान वालों के घर पूछताछ किए किंतु पूर्णिमा का कोई पता नहीं चला पूर्णिमा की एकाएक गुम होने की रिपोर्ट हट्टा पुलिस थाना में की गई थी हट्टा पुलिस भी गुम इंसान काम कर पूर्णिमा की खोजबीन कर रही थी।

पूर्णिमा गिरजा शंकर के साथ देखी गई थी अंतिम बार

इस दौरान हटा पुलिस को पता चला कि पूर्णिमा का प्रेम संबंध पिछले कुछ सालों से उसकी भाभी के भाई गिरजा शंकर पटले ग्राम मोहगांव खारा निवासी के साथ चल रहा था जांच में पता चला कि घटना दिनांक को पूर्णिमा गिरजा शंकर के साथ अंतिम बार देखी गई मोबाइल लोकेशन भी भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले गांगुलपरा और बंजारी के बीच पहाड़ी जंगल में मिल रहा था। तब हट्टा पुलिस ने गिरिजा शंकर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तब उसने पूर्णिमा को गांगुलपरा और बंजारी के बीच जंगल पहाड़ी में ले जाकर उसकी गला घोट कर हत्या करना बताया। और हट्टा पुलिस ने गिरजा शंकर पटले की निशानदेही पर पूर्णिमा की लाश बरामद की पूर्णिमा की लाश अधिक दिन की होने से काफी खराब हो चुकी थी।

प्रेम संबंध के चलते शादी का दबाव बना रही थी पूर्णिमा

जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल को पूर्णिमा की शादी थी किंतु वह प्रेम संबंध के चलते अपनी भाभी के भाई गिरजा शंकर पर शादी करने का दबाव बना रही थी और गिरजा शंकर पूर्णिमा से शादी करने का इच्छुक नहीं था तब उसने पूर्णिमा को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई 5 अप्रैल को गिरजा शंकर पूर्णिमा को मोटरसाइकिल में लेकर गांगुलपरा और बंजारी के बीच पहाड़ी जंगल में ले गया और उसके साथ दो बार शारीरिक संबंध बनाए उसके बाद गिरजा शंकर ने पूर्णिमा की उसी के दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी। दुपट्टे को फेंक दिया और गिरजा शंकर द्वारा अपने मोबाइल को गोंदिया तरफ फेंकना बताया जा रहा है। 14 अप्रैल को हट्टा थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह उप निरीक्षक रमेश इंगले प्रधान आरक्षक रमेश उके गोरीशंकर को लेकर गांगुलपरा और बंजारी के बीच पहाड़ी जंगल लेकर पहुंची और गिरजा शंकर की निशानदेही पर पूर्णिमा की लाश बरामद की ।इस दौरान सूचना मिलते ही लांजी एसडीओपी दुर्गेशआर्मो हटा थाना प्रभारी , नगर पुलिस अधीक्षक अंजूल अयंत मिश्रा, भरवेली थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया के अलावा अन्य पुलिस कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पूर्णिमा की लाश अधिक दिन की होने से काफी खराब हो चुकी थी। मौके पर पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पूर्णिमा की लाश जिला अस्पताल लाई गई। जहां पर पूर्णिमा के माता पिता सहित परिवार के अन्य लोगों ने लाश की पहचान की उन्होंने बताया कि लाश पूर्णिमा की ही है ।रात्रि होने से लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। 15 अप्रैल को पूर्णिमा की लाश का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में ही किया जाएगा आगे जांच हटा पुलिस द्वारा की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here