कर्मचारियों के नियमितीकरण, ईपीएफ कटौती, मेडिकल क्लेम, साथियों की सेवा बहाली सहित वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार से सांकेतिक हड़ताल पर गए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों नेअब अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। जहां इन हड़ताली कर्मचारियों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही इस दौरान आबेडकर गार्डन में हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मांग पूरी ना होने तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की बात कही है आपको बताएं कि एनएचएम में जिले में लगभग 800 संविदा कर्मचारी कार्यरत है, जो सरकार की वादाखिलाफी और झूइे आश्वासन के नाराज होकर एक बार फिर हड़ताल पर चले गये है। हालांकि पहले यह दो दिवसीय हड़ताल थी लेकिन अब एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने इस हड़ताल को अनिश्चितकाल तक के लिए बढ़ा दिया है। संपूर्ण मध्यप्रदेश में शुरू संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की इस हड़ताल का बालाघाट जिले में भी असर देखने को मिला। जहां संगठन से जुड़े संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण, कर्मचारियों की सेवा बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर नगर के आंबेडकर गार्डन में हड़ताल पर बैठ गए ।इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जहां उन्होंने 2 दिनों में भी मांग पूरी ना होने पर अब अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है।
काम बंद हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
18 अप्रैल से हड़ताल पर गये एनएचएम के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन 19 अप्रैल को भी जारी रही। अंबेडकर चौक के पास अंबेडकर उद्यान में काम बंद हड़ताल पर बैठे एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने सरकार से मांगो के निराकरण की आवाज बुलंद की और हड़ताल के समर्थन में नारेबाजी की।पिछली हड़ताल में मिले आश्वासन पर अब तक सहमति न बनने से नाराज अधिकारी, राष्ट्रीय प्रोग्राम जैसे टीबी, कुष्ठ रोग के कर्मचारी, आयुष मेडिकल ऑफिसर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, फार्मासिस्ट, लेब टेक्नीशियन, एसएनसीयू स्टॉफ, डाटा इंट्री ऑपरेटर, स्टाफ नर्स, एएनएम, मेल स्टाफ नर्स, सपोर्ट स्टाफ आदि कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है जिनके हड़ताल पर चले जाने से ना केवल जिला अस्पताल बल्कि जिले के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाएं चरमरा गई है।
जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक जारी रहेगी हड़ताल – बोपचे
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर की गई चर्चा के दौरान एनएचएम संविदा कर्मी संघ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर बोपचे ने बताया कि विगत 15 दिसंबर से 3 जनवरी तक की गई हड़ताल के बाद शासनस्तर से हमें आश्वासन मिला था कि एक माह मंे मांगो का निराकरण कर दिया जायेगा, लेकिन आश्वासन झूठा निकला और तीन माह बाद भी हमारी मांगो पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। जिससे मजबूरीवश हमें आंदोलन करना पड़ रहा है और यह अब तब ही खत्म होगा, जब मांगे पूरी होगी।उन्होंने आगे बताया की नियमितिकरण, 2018 को लागु नीति का पालन करने, निष्कासित किये गये कर्मचारी की बहाली और आउटसोर्स कर्मचारियों को एनएचएम में वापस करने की मांग है। हमारी यह सभी मांगे जायज है उसके बाद भी हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते एनएचएम संविदा कर्मी संघ प्रदेश संगठन के आह्वान पर दो दिनों तक हमने सांकेतिक हड़ताल की ,लेकिन इन 2 दिनों की हड़ताल में भी हमारी इन मांगों पर कोई सहमति नहीं बनी है ।जिसके चलते अब हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया है ।अब जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारी या हड़ताल जारी रहेगी।