रामपायली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम येरवाघाट में गत रात्री को अज्ञात चोरों ने हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाईकिल को लेकर फरार हो गये, जिसकी शिकातय फिरयाद द्वारा रामपायली थाना में दर्ज कराई गयी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार दीनदयाल पिता स्व. धुद्धन कोल्ते येरवाघाट निवासी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की नियत से मोटरसाईकि हीरों एचएफ डिलक्स क्रमांक एमपी 05ई 1603 को घर के आगन से गत मध्य रात्री में चुरा ले गये है। सुबह देखा तो मोटरसाईकिल नहीं थी, जिसकी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उधर पुलिस ने पीडित की शिकायत दर्ज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है। जिसकी जांच कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक राजीव जाचक के द्वारा की जा रहीं है।










































