नगर पालिका ने बनाई योजना
तलाब में स्थित पट्टा धारियों को मिलेगा नया पट्टा
शहर के बूढ़ी स्थिति मेहरा में बीते कई वर्षों से निवास करने वाले लोगों को वहां से हटाने के पहले नगर पालिका द्वारा उन्हें राहत देते हुए नए स्थान पर पट्टा देने की योजना बनाई गई है।
नगर पालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि आगामी 15 दिनों के भीतर यह प्रक्रिया पूरी करवा ली जाएगी। वर्तमान समय में मेहरा तालाब में 16 लोगों के द्वारा निवास किया जा रहा है। जिसमें से कुछ लोगों को पट्टे पूर्व में मिल गए थे जिन्हें पट्टे मिले हैं, उन्हें वैनगंगा नदी के किनारे बसे गौरी शंकर नगर में पट्टी दिए जाएंगे और जिन्हें पट्टे नहीं मिले थे उन्हें उसी जगह दे दी जाएगी।
आपको बता दें कि यह प्रक्रिया आगामी 15 दिनों के भीतर कार्रवाई जानी है इसके लिए बकायदा नगर पालिका द्वारा अतिक्रमणकारियों और पट्टे धारियों को पूर्व में भी नोटिस दे दिया गए थे।
इससे पूर्व मेहरा तालाब में अतिक्रमण हटाने जाने के लिए शहर के एक स्थानीय निवासी द्वारा एनजीटी में जनहित याचिका लगाई थी। जिसके बाद एनजीटी द्वारा नगरपालिका को इस तालाब को खाली करने और यहां सौंदर्यीकरण करने के लिए आदेशित किया गया है।










































